इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम बढ़त हासिल कर चुकी है। राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट को 434 रनों से जीतकर भारत ने सीरीज में 2-1 की लीड ले ली है। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। मौजूदा सीरीज में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल खतरनाक फॉर्म में हैं। तीन टेस्ट में उनके बल्ले से दो दोहरे शतक निकल चुके हैं। ऐसे में अगर रांची में भी उनका बल्ला आग उगलता है तो कई बड़े रिकॉर्ड उसमें स्वाह हो जाएंगे।
सीरीज के टॉप स्कोरर हैं यशस्वी जायसवाल
दरअसल, रांची में यशस्वी जायसवाल के पास विराट कोहली और सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। कोहली का करीब 7 साल पुराना और सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है। यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में अभी तक जिस फॉर्म में नजर आए हैं तो यह रिकॉर्ड टूटते हुए दिख रहे हैं। यशस्वी जायसवाल अभी सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में 109.00 की औसत से 545 रन बना लिए हैं।
IND vs ENG: अंपायर्स कॉल अंपायर को बचाने के लिए नहीं, बेन स्टोक्स को नासिर हुसैन का जवाब
रांची में यह बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल
- सुनील गावस्कर एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970/71 में 774 रन बनाए थे। इसके बाद 1978/79 में गावस्कर ने फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। गावस्कर के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए यशस्वी जायसवाल 229 रन दूर हैं।
- किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। कोहली 21वीं सदी के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की है। कोहली के नाम 692 रन का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। कोहली ने 2016/17 में 692 रनों का रिकॉर्ड बनाया था।
- जायसवाल के पास विनोद कांबली की बराबरी करने और संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बनने का भी मौका है। कांबली 14 पारियों में ऐसा करने में सफल रहे थे। जायसवाल इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से सिर्फ 139 रन दूर हैं।