भारतीय महिला टीम ने रविवार को इंग्लैंड को तीसरे टी20 में हराकर सीरीज में सम्मानजनक जीत हासिल की। भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से तीसरे टी20 मैच 20 ओवर में 126 रन पर समेट दिया। इसके बाद भारत ने एक ओवर रहते हुए ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

भारत की ओर से रेणुका सिंह (23 रन पर दो विकेट) ने शुरुआती ओवर में टीम में सफलता दिलाई जबकि साइका इशाक (22 रन पर तीन विकेट) और श्रेयंका पाटिल (19 रन पर तीन विकेट) की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने बीच के ओवरों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसकर रखा। अमनजोत कौर ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर विकेट चटकाये। इंग्लैंड के लिए कप्तान हेदर नाइट ने सबसे ज्यादा 52 रन का योगदान दिया।

कप्तान हेदर नाइट का रहा अहम योगदान

उन्होंने आखिरी ओवरों में चार्ली डीन (नाबाद 16) के साथ नौवें विकेट के लिए 32 गेंद में 52 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। नाइट ने 42 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाने के अलावा चौथे विकेट के लिए एमी जोन्स (21 गेंद में 25 रन) के साथ 41 रन की साझेदारी की।

शेफाली जल्दी लौट गई पवेलियन

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सलामी जोड़ी एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। शेफाली वर्मा (छह रन) तीसरे ओवर में फ्रेया केम्प की गेंद पर बोल्ड हो गयी। मंधाना को इसके बाद जेमिमा का अच्छा साथ मिला। रोड्रिग्स ने एक्लेस्टोन के खिलाफ दो चौके लगाये तो वही मंधाना ने इसी गेंदबाज के खिलाफ नौवें ओवर में छक्का लगाकर टीम का अर्धशतक पूरा किया। बायें हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने 11वें ओवर में फ्रेया केम्प के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ा। अगले ओवर में डीन ने जेमिमा को पगबाधा कर दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी को तोड़ा। जेमिमा ने 33 गेंद में चार चौके की मदद से 29 रन बनाये।

भारतीय टीम को आखिरी सात ओवर में 57 रन की जरूरत थी और क्रीज पर आयी दीप्ति शर्मा (12) ने 14वें ओवर में डेनिएल गिब्सन के खिलाफ चौके से खाता खोला। इसी ओवर में मंधाना ने भी गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। मंधाना ने एक्लेस्टोन की गेंद पर स्कूप शॉट पर विकेट के पीछा चौका लगाया लेकिन अगली गेंद को कवर क्षेत्र में खड़ी सोफिया डंकले के हाथ में खेल कर अर्धशतक पूरा करने से चूक गयी। इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में ऋचा घोष (दो) को बोल्ड कर भारतीय खेमे में चिंता बढ़ा दी लेकिन अमनजोत ने क्रीज पर आते ही तीन चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी।

भाषा इनपुट के साथ