भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। भारत ने मैच के पहले दिन शनिवार (13 फरवरी 2021) को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान विराट कोहली पहली पारी में खाता खोले बगैर आउट हो गए। वे टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार वे क्लीन बोल्ड हुए हैं। कोहली ने 5 गेंदों का सामना किया। इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोइन अली ने उनकी गिल्लियां उड़ा दी।

कोहली का ये 89वां टेस्ट मैच है। ऐसा पहली बार हुआ है जब वे किसी स्पिनर की गेंद पर शून्य पर आउट हुए हैं। विराट को इससे पहले वेस्टइंडीज के रवि रामपाल, ऑस्ट्रेलिया के बेन हेलफेनहॉस, इंग्लैंड के लियम प्लंकेट, जेम्स एंडरसन, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, श्रीलंका के सुरंगा लकमल, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, वेस्टइंडीज के केमार रोच और बांग्लादेश के अबी जाएद ने शून्य पर क्लीन बोल्ड किया था।

कोहली के इंटरनेशनल करियर का ये 26वां डक है। टेस्ट में 11 के अलावा वे वनडे में 13 और टी20 में 2 बार खाता खोले बगैर आउट हुए हैं। कोहली भारत में पहली बार लगातार 2 इनिंग्स में बोल्ड हुए हैं। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में स्टोक्स ने कोहली को 72 रन पर बोल्ड किया था। कोहली ने भारत में 63 पारियां खेली हैं। इसमें 4 बार वे बोल्ड हुए हैं। मोइन अली की गेंद ऑफ स्टंप से दूर गिरी और सीधा अंदर निकल गई। गेंद ने स्टंप के उपरी भाग को हिट किया और गिल्ली बिखर गई।

विराट इस पर खुद विश्वास नहीं हुआ। वे कुछ देर तक क्रीज पर खड़े रहे। यहां तक उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े रोहित शर्मा से पूछा कि क्या हुआ। इसके बाद वे पवेलियन की ओर लौट गए। कोहली के अलावा टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल भी खाता नहीं खोल सके। उन्हें ओली स्टोन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे।