इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने जनवरी अंत में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजों को रोहित शर्मा से सावधान रहने को कहा है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मोंटी पनेसर ने रोहित शर्मा की तुलना डॉन ब्रैडमैन से की है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए भारत के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे, क्योंकि वह टर्निंग पिचों के डॉन ब्रैडमैन हैं। मोंटी पनेसर ने आगे कहा कि उनका टर्निंग पिचों पर रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है।
टर्निंग ट्रैक के ब्रैडमैन हैं रोहित- मोंटी पनेसर
एचटी के साथ बातचीत में पनेसर से सवाल किया गया कि क्या आपको लगता है मौजूदा भारतीय बल्लेबाज स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं? जवाब में पनेसर ने कहा, “भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ अब अटैकिंग बल्लेबाजी करते हैं और वह उनकी ताकत है। मैं देख रहा हूं कि भारतीय खिलाड़ी स्पिन के खिलाफ ज्यादा निडर होकर खेलते हैं। भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं जो कि टर्निंग पिचों के रोहित शर्मा हैं। स्पिन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अविश्वसनीय है।”
IND vs ENG: इंग्लैंड का कैसे स्वागत करेंगे शमी? वर्ल्ड कप के हीरो ने बताया टेस्ट सीरीज का पूरा प्लान
टेस्ट सीरीज जीतने के लिए रोहित को शांत रखना जरूरी
मोंटी पनेसर ने आगे कहा कि अगर इंग्लैंड को भारत में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो रोहित शर्मा को शांत रखना होगा। टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों को रोहित शर्मा को जल्दी आउट करना होगा, अगर इंग्लैंड के गेंदबाज रोहित को शांत रख सकते हैं तो फिर भारत को अपने प्लान बी पर जाना होगा। इसके बाद आप युवा बल्लेबाजों पर दबाव डाल सकते हैं।”
‘अश्विन हर 6 महीने में होते रहते हैं अपडेट’
मोंटी पनेसर ने इस दौरान भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि अश्विन एक ऐप की तरह हैं जो हर हर 6 महीने में अपडेट होता रहता है। अश्विन ने अपने करियर में यही किया है। जब इस खिलाड़ी की गेंदबाजी की बात आती है तो मुझे लगता है कि मैं एक स्टूडेंट हूं और मैं उनकी गेंदबाजी से लगातार कुछ नया सीख रहा हूं। अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं। वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। उन्होंने टर्निंग पिचों पर ढेर सारे विकेट लिए हैं जो बिल्कुल भी आसान नहीं है।