भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में लगभग 2 हफ्ते का वक्त है, लेकिन पिच को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान अगर पिच पहली गेंद से टर्न लेंगी तो भी उनकी टीम शिकायत नहीं करेगी। उनका कहना है कि सीरीज के दौरान पिचें भारत में बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय होंगी, लेकिन दोनों टीमें बिल्कुल एक ही पिच पर खेलेंगी।

द गार्जियन के अनुसार ओली पॉप ने कहा, ” इंग्लैंड में हम अपने अद्भुत सीमर्स के अनुकूल पिच पर अधिक घास छोड़ सकते हैं। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है अगर भारत भी अपने स्पिनरों के अनुकूल ऐसा ही करे। मैं वास्तव में सोचता हूं कि कम स्कोर वाले टेस्ट मैच देखना बहुत अद्भुत होता है।”

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर क्या बोले ओली पॉप

ओली पॉप ने कहा, ” मैंने दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत का मैच देखा। लोग कठिनाई से रन बना रहे थे। भारत में भी ऐसे स्कोर देखने को मिलेंगे, लेकिन अगर पिचें पहली गेंद से स्पिन करेंगी तो हमें शिकायत नहीं होगी। इसका मुकाबला करने का तरीका खोजना होगा। बाहर खूब हो हल्ला मचेगा। पिच को लेकर खूब बातचीत होगी, लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि दोनों टीमें एक ही पिच पर खेल रही हैं, तो हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है।”

ओली पॉप का प्रदर्शन पिछले दौरे पर खराब रहा था

इंग्लैंड के लिए नंबर 3 पर खेलने वाले ओली पॉप का प्रदर्शन 3 साल पहले खराब रहा था, जब टीम ने भारत का दौरा किया था, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत से सीखा है कि रैंक टर्नर पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। उन्होंने कहा, “उस दौरे पर हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी थे। मैं, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स – यह हमारा पहला भारत दौरा था। जब पहले टेस्ट के बाद पहली ही गेंद से यह टर्न होने लगी। हम शायद हैरान न होते लेकिन अगर हमने पिच को अच्छी तरह से और जल्दी से पढ़ लिया होता।”