India ODI squad for England tour: आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए सुरेश रैना की भारत की एकदिवसीय क्रिकेट टीम में वापसी हो गई है। वरिष्ठ चयन समिति ने शनिवार को रैना के नाम पर मुहर लगाई। रैना को अम्बाती रायडू की जगह टीम में जगह दी गई है। रायडू राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहे थे। टीम में चयन के लिए केदार जाधव के नाम की भी चर्चा थी मगर वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। 200 से ज्यादा वनडे मैचों के अनुभव के साथ रैना का पलड़ा भारी पड़ा और उन्हें मनीष पांडे और क्रुणाल पंड्या के नाम पर तरजीह दी गई।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अंबाती रायुडू के स्थान पर सुरेश रैना को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय वनडे टीम में चुना है। यह फैसला रायुडू के शुक्रवार को एनसीए में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने के बाद लिया गया है।” रायुडू ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार बल्लेबाजी की थी और चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रदर्शन के दम पर लंबे अंतराल के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी, लेकिन अब वह खराब फिटनेस के कारण इस मौके को भुना पाने से चूक गए हैं।
12 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रैना के अलावा लोकेश राहुल की भी वापसी हुई थी। बोर्ड ने मई में टीम की घोषणा के समय अजिंक्य रहाणे को बाहर रखने का फैसला किया था। इसके अलावा मोहम्मद शमी की जगह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ कौल को वनडे टीम में पहली बार मौका मिला है।
भारत आयरलैंड के साथ 27 और 29 जून को दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगा। इंग्लैंड में पहला टी-20 मैच तीन जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड, दूसरा टी-20 छह जुलाई को कार्डिफ और तीसरा टी-20 मैच ब्रिस्टल में आठ जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी।
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।