नॉटिंघम में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही ब्रॉड के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड पर यह जुर्माना भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण लगाया गया है। दरअसल मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट करने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड उनके पास गए और उत्तेजित होते हुए पंत से कुछ कहा। जिसके बाद मैदानी अंपायर मरे इरास्मस और क्रिस गेफेने और तीसरे अंपायर अलीम दार ने ब्रॉड के खिलाफ जुर्माना लगाया।
इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भरने की बात मान ली है। मंगलवार को आईसीसी ने भी एक बयान जारी कर कहा कि आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट, जिसमें भाषा, एक्शन या इशारों में कुछ ऐसा करना जिससे कोई बल्लेबाज आउट होने के बाद नाराज या उत्तेजित हो जाए, का उल्लंघन करने पर स्टुअर्ट ब्रॉड पर जुर्माना लगाया गया है। चूंकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गलती मान ली है तो मैच रेफरी जैफ क्रो ने इस मुद्दे पर औपचारिक सुनवाई नहीं की है और ब्रॉड पर जुर्माना लगा दिया है। बता दें कि पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत ने 24 रनों की पारी खेली थी और वह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।
बहरहाल तीसरे टेस्ट मैच का आज पांचवा और आखिरी दिन है। जहां भारतीय टीम मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस चुकी है और जीत से अब सिर्फ एक विकेट दूर है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए। जिसमें कप्तान विराट कोहली ने 97 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से घटुने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 161 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भी भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से 352 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इस तरह इंग्लैंड की टीम को अपनी दूसरी पारी में 521 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला। फिलहाल इंग्लैंड की टीम जोस बटलर के शतक के बावजूद 311 रनों पर 9 विकेट खो चुकी है और अभी भी उसे जीत के लिए 210 रनों की दरकार है।