भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन रविवार (7 फरवरी) को रोहित की पत्नी रितिका सजदेह बेटी समायरा को लेकर मैच देखने पहुंची थीं। बीसीसीआई ने उनकी तस्वीर शेयर की। हालांकि, रितिका को निराशा हाथ लगी। पति रोहित शर्मा पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए। वे 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीर में रितिका काले कपड़ों में नजर आ रही हैं। बेटी समायरा हेड फोन लगाए मां की गोद में बैठे स्टेडियम में मैच देख रही हैं। रितिका के स्टेडियम में रहने पर रोहित ने बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं। बीसीसीआई ने ये तस्वीर शेयर करने के तुरंत बाद फैंस रोहित से तिहरे शतक की उम्मीद करने लगे, लेकिन हिटमैन ने उन्हें निराश किया। रोहित ने 9 गेंद की पारी में एक चौका लगाया था। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने उनका कैच लिया।

पहली पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। शुभमन गिल 28 गेंद पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जेम्स एंडरसन ने उनका कैच लिया। शुभमन ने पांच चौके लगाए। उनके बाद विराट कोहली 11 रन बनाकर चलते बने। डॉम बेस की गेंद पर ओली पोप ने उनका कैच लिया। कोहली ने 48 गेंदों का सामना किया।

विराट के बाद अजिंक्य रहाणे (1 रन) भी आउट हो गए। डॉम बेस की गेंद पर जो रूट ने उनका कैच लिया। इंग्लैंड की टीम को भारत के दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसका आगाज 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज से हो चुका है। चार में से पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होंगे। दूसरे टेस्ट से 50% दर्शकों को मैच देखने के लिए स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है।