IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसका आयोजन 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद किया जायेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। भारत ने पिछले साल यानी 2024 में सिर्फ 3 वनडे मैच खेले थे और ये सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली गई थी, लेकिन टीम इंडिया को 0-2 से हार मिली थी।
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया इस हार को भूलकर इंग्लैंड के खिलाफ नए सिरे से शुरुआत करेगी और सीरीज को जीतने की कोशिश भी करेगी। इस वनडे सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी बेहतरीन मौका होगा।
वनडे में 11,000 रन पूरे करने के करीब हैं रोहित
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 134 रन बनाते ही 50-50 ओवर के प्रारूप में अपने 11,000 रन भी पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा ने 265 वनडे मैचों में अब तक 10,866 रन बनाए हैं। इस वनडे सीरीज में 11,000 रन पूरा करते ही वो भारत की तरफ से वनडे प्रारूप में रन के इस आंकड़े को छूने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत की तरफ से वनडे प्रारूप में 11,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली शामिल हैं।
तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के पास वनडे में दूसरे सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनने का भी मौका है। रोहित शर्मा ने अब तक वनडे में 265 मैचों की 257 पारियों में 10,866 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अगर अगली 10 पारियों में 134 रन बना लेते हैं तो वो वनडे में दूसरे सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वनडे में सबसे कम पारियों में ग्यारह हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली हैं जिन्होंने 222 पारयों में ये कमाल किया था। वहीं सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 276 पारियों में 11,000 रन बनाए थे। वैसे रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं।
वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारियों के मामले में)
विराट कोहली- 222 पारी
सचिन तेंदुलकर- 276 पारी
रिकी पोंटिंग- 286 पारी
सौरव गांगुली- 288 पारी
जैक कैलिस- 293 पारी
इस बीच आपको बता दें कि विराट कोहली अपने परिवार समेत प्रेमानंद जी महाराज से मिले। महाराज ने उन्हें बताया कि इन दिनों वो मैदान पर क्यों रन नहीं बना पा रहे हैं और क्या करके वो फिर से सफल हो सकते हैं।