रूट की सभी लाइनें व्यस्त, भारत के हौसले पस्त, इंग्लैंड का ड्रेसिंग रूम मस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कुछ इस तरह से भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की समीक्षा की है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि पहले दिन के बाद किसने सोचा था कि दूसरा और तीसरा दिन लगभग पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम हो जाएगा।
आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘देखिए इस मैच की कहानी यह है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे। आपके (भारत के) पास उम्मीद थी कि आप मैच में अपना पलड़ा भारी करेंगे, क्योंकि जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए ज्यादा समय नहीं हुआ था। जो रूट भी तो कभी न कभी आउट होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। रूट आउट ही नहीं हुए। ऐसा नहीं था कि उनके कैच छूटे हों, उन्हें जीवनदान मिला हो। कहने का मतलब है कि इंग्लैंड के कप्तान बहुत ही शानदार पारी खेली।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘जो रूट निश्चित रूप से खलबली मचाने वाला खेल खेला है। मजेदार बात यह है कि 2021 का साल इनके नाम रहा है। इस साल रूट अब तक 2 अर्धशतक और पांच शतक ठोक चुके हैं। वास्तव में 2021 में अगर आप देखेंगे तो टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों ने जितने शतक लगाए हैं, उनसे ज्यादा जो रूट ने अकेले जड़े हैं। वह बिल्कुल अलग ही लीक पर चल रहे हैं। किसी ने उनके नाम पर सवालिया निशान लगा दिया था, कि क्या फैब-4 में रखेंगे आप इन्हें या नहीं?’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘लगता है वह बात उनको बुरी लग गई। वह तब से 100, 200 रन ठोक रहे हैं। पता नहीं रुक ही नहीं रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह थी कि भारतीय गेंदबाजों ने मोहम्मद सिराज ने मौके बनाए। वह अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। हालांकि, अब भारत की सिरदर्दी भी और बढ़ने वाली है। दरअसल, सिराज इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं कि आप उन्हें बाहर नहीं रख सकते हैं।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मोहम्मद शमी निश्चित रूप से शानदार गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह को भले ही विकेट नहीं मिले हुए हैं, लेकिन इशांत शर्मा ने भी 3 विकेट लिए। ऐसे में अगर अगले मैच में शार्दुल ठाकुर या रविचंद्रन अश्विन को खिलाना हो तो आप किसे बाहर बैठाएंगे।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड को 27 रन की लीड मिल चुकी है। वह सुरक्षित स्थिति में हैं। अब गेंद भारत के पाले में है। देखिए इस पिच पर 10 विकेट लेने में 125-130 ओवर लग रहे हैं। ऐसे में पांचवें दिन हो सकता है 125 नहीं तो कम से कम 90-95 ओवर तो लगेंगे ही। पिच स्लो है। उसमें वैरिएशन बहुत नहीं है। ऐसे में भारत को पहले 27 रन की लीड खत्म करनी होगी। उसके बाद कम से कम 325 रन चढ़ाने हैं।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘इसका मतलब क्या 85 ओवर में क्या 350 रन आसानी से बन जाएंगे। यह बहुत ट्रिकी है। यह तभी हो सकता है, जब पहले सेशन में रोहित-राहुल बहुत तेज खेलें। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर दबाव कम रहे। या रहाणे की जगह पहले ऋषभ पंत को भेज दें। ऐसा कुछ करें और चायकाल तक 200 के आसपास पहुंच जाएं तब फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें तभी इस मैच में भारत के जीतने की संभावना बन सकती है।’