India vs England (IND vs ENG) 2nd Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की। केएल राहुल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार शतक जड़ा। वहीं रोहित ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपने करियर का 13वां अर्द्धशतक भी जड़ा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और जेम्स एंडरसन का दूसरा शिकार बनके महज 9 रनों पर वापस पविलियन लौट गए।
इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 42 रनों पर रॉबिन्सन की गेंद पर आउट होने से पहले केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।
इंग्लैंड ने जैक क्राउले की जगह हसीब हमीद, स्टुअर्ड ब्रॉड की जगह मार्क वुड और डेनियल लॉरेंस की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया।
Ind vs Eng 2nd Test: यहां जानिए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से जुड़े अपडेट्स
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलिकॉस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (सोनी टेन 2 और सोनी टेन 2 एचडी) पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव एप पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा मैच के ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
Highlights
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आज के दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों में पुजारा को छोड़कर रोहित, कोहली और राहुल सभी ने शानदार बल्लेबाजी की है। भारत के लिए सलामी जोड़ी ने 126 रन जोड़कर कई इतिहास अपने नाम किए।
भारतीय टीम को दिन के 85वें ओवर में भारतीय कप्तान विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा है। विराट कोहली 42 रन बनाकर ऑली रॉबिन्सन की एक बाहर निकलती गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच थमा बैठे। आज के दिन बस 5.2 ओवर का खेल बचा था जब भारत ने अपना तीसरा विकेट खोया।
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपने करियर का छठा शतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ वे लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर भी बन गए हैं. उनसे पहले 1952 में वीनू मांकड, 1990 में रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए शतक लगाए हैं।
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए ऐतिहासिक शतक जड़ा। उन्होंने नॉटिंघम टेस्ट में भी 80 से अधिक रनों की पारी खेली थी। इस शतक के साथ केएल राहुल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ऑनर्स बोर्ड के लिए भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। भारतीय टीम मजबूत स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही है।
भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में रोहित शर्मा ने जहां 83 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल 83 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इसी के साथ 1985/86 के बाद ये पहला मौका है जब एशिया के बाहर भारत के दोनों ओपनर्स ने 75 से अधिक रन बनाए हो। इससे पहले 1985-86 में सिडनी में सुनील गावस्कर ने 172 और के. श्रीकांत ने 116 रन बनाए थे।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने 200 रन पूरे कर लिए हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा (83) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 126 रनों की साझेदारी की । ये साझेदारी लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक साझेदारी थी और भारत की तरफ से एशिया के बाहर 2011 के बाद पहली शतकीय साझेदारी सलामी बल्लेबाजों ने की है। केएल राहुल अभी भी 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और शतक की उनसे उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन तीसरे और आखिरी सत्र का खेल चायकाल के बाद शुरू हो चुका है। भारत ने चायकाल तक दो विकेट खोकर 157 रन बना लिए थे। केएल राहुल 55 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे। राहुल ने नॉटिंघम के बाद लॉर्ड्स में भी ये सीरीज का दूसरा पचासा जड़ा है।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र का खेल खत्म हो चुका है। पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में रोहित शर्मा (83) और चेतेश्वर पुजारा (09) रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। केएल राहुल इस वक्त 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं वहीं भारतीय कप्तान को अभी भी खाता खोलना है।
लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना टेस्ट करियर का 13वां अर्द्धशतक जड़ा है। उन्होंने इससे पहले नॉटिंघम में भी 84 रनों की पारी खेली थी। राहुल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 126 रन जोड़ते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक शतकीय साझेदारी की।
लॉर्ड्स टेस्ट में एक बार फिर भारत की पारी अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा गई है। 126 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद भारत ने 150 पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। पुजारा महज 9 रन बनाकर इस मैच में जेम्स एंडरसन का दूसरा शिकार बने।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम को शानदार शुरुआत के बाद पहला झटका लगा है। रोहित शर्मा जेम्स एंडरसन की एक अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 145 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। भारत के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 126 रन जोड़े।
लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने वाली टीम के ओपनर्स द्वारा इस मैदान पर सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले 2008 में इंग्लैंड के ही एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रनों की साझेदारी की थी।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को शानदार शुरुआत देते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। भारत के लिए एशिया के बाहर जनवरी 2011 के बाद विदेश में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में ये पहली शतकीय साझेदारी है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 77 रन और केएल राहुल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस हारने के बाद उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी है। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक पहले विकेट के लिए 70 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्द्धशतक भी जड़ दिया है। उन्होंने 83 गेंदों पर अभी तक नाबाद 50 रन बनाए हैं।
नॉटिंघम टेस्ट में पहली पारी में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने के बाद एक बार फिर लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में दोनों खिलाड़ियों ने 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी पूरी कर ली है। 22 ओवर का खेल होने के बाद भारत ने 57 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 40 और केएल राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
बारिश के कारण पहला सेशन जल्दी खत्म होने के बाद दूसरे सेशन के खेल को बढ़ा दिया है। पहले सेशन में सिर्फ 18.4 ओवर का खेल होने के बाद दूसरे सेशन को बढ़ा दिया है। भारतीय समयानुसार अब 8.45 मिनट पर दूसरे सेशन का खेल खत्म होगा और टी-ब्रेक लिया जाएगा।
2010 के बाद तीसरी बार ऐसा हुआ है कि किसी मेहमान टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच के पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया है। इससे पहले लीड्स में साउथ अफ़्रीका ने साल 2012 में और ओवल पर साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था।
लॉर्ड्स टेस्ट में भी बारिश ने खलल डालना शुरू कर दिया है। मैच की शुरुआत में खलल डालने के बाद पहले सेशन के बीच में बारिश ने बाधा उत्पन्न की और खेल को 18.4 ओवर के बाद ही रोकना पड़ा। वहीं बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया। यानी पहले सेशन का आज का खेल खत्म हो चुका है और भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। रोहित शर्मा 35 और केएल राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन एक बार फिर 18.4 ओवरों के बाद खेल को रोक दिया गया है। भारतीय टीम ने सधी शुरुआत की और उसके बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक के बाद एक चौके लगातार टीम के रन रेट को भी सुधार दिया । खेल रुकने तक भारत ने 18.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 35 और केएल राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली और टॉस का अक्सर ही सामंजस्य अच्छा नहीं रहा है। नॉटिंघम में टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने लॉर्ड्स में भी टॉस गंवा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड में उन्होंने कप्तान के तौर पर अपना 8वां और लगातार 8वां टॉस गंवाया है। आपको बता दें इससे पहले भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर 8 टेस्ट मैच ही खेले हैं।
भारतीय टीम की धीमी शुरुआत के बाद ओपनर रोहित शर्मा ने चौकों की बारिश कर दी। 12 ओवर तक पारी में एक भी चौका नहीं लगने के बाद रोहित ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम करन के ऊपर मैच का पहला चौका जड़ा। इसके बाद 15वें ओवर में रोहित ने एक के बाद एक सैम करन के ऊपर चार चौके जड़ दिए। भारत का स्कोर पहले दिन के पहले सेशन में ड्रिक्स ब्रेक तक है 15 ओवर के बाद 38 रन बिना किसी नुकसान के।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के टॉस हारने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी है। दोनों ओपनर्स ने टीम को सधी शुरुआत दी है। 13 ओवर की 5वीं गेंद पर मैच का पहला चौका देखने को मिला जो रोहित शर्मा के बल्ले से निकला। भारतीय टीम ने 14 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं।
लॉर्ड्स के ऐतिहासि मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी महमान भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की है। भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और केएल राहुल आराम से खेल रहे हैं बिना किसी जल्दबाजी के और स्कोर है 8 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 8 रन।
बारिश के कारण एक बार मैदान से लौटने के बाद खिलाड़ी दोबारा मैदान पर उतरे और खेल शुरू हुआ। आपको बता दें टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गौरतलब है कि पहला टेस्ट नॉटिंघम में खेला गया था और बारिश के कारण ड्रॉ घोषित कर दिया गया था।
नॉटिंघम में बारिश के कारण पहला टेस्ट मैच बेनतीजा रहने के बाद लॉर्ड्स में भी बारिश ने मैच को शुरुआत से ही बाधित कर दिया है। देरी से टॉस होने के बाद जब मैच शुरू हुआ और खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बारिश ने एक बार फिर से टेस्ट मैच में बाधा उत्पन्न की है। टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ऑली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
क्या आप जानते हैं कि लॉर्ड्स के मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है। हालांकि, मुंबई के ही उनके जोड़ीदार अजीत अगरकर ने यह कारनामा जरूर किया है। आप बस यह बताएं कि वह मैच भारत जीती थी या हारी थी?
उम्मीद के मुताबिक बारिश थम गई है। ग्राउंडस्टाफ कवर हटाने के लिए काम कर रहे हैं। कमेंटेटर्स की मानें तो 15 मिनट बाद यानी 3:20 बजे टॉस होगा। बारिश शुरू होने से पहले जेम्स एंडरसन को टीम के साथ वार्मअप करते हुए और गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया। इससे साफ लग रहा है कि वह इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
लॉर्ड्स में बारिश शुरू हो गई है और तेज हो रही है। मैदान को कवर्स से ढक दिया है। बारिश के कारण समय पर टॉस नहीं हो पाएगा।
जो रूट ग्राहम गूच के 8900 टेस्ट रन को पीछे छोड़ने और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे स्थान पर पहुंचने से सिर्फ 14 रन दूर हैं। वह 9000 टेस्ट रन तक पहुंचने से 113 रन कम हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की इस शृंखला का पहला मैच बारिश के चलते ड्रॉ रहा था। अब ऐसे में भारत बढ़त हासिल करने के इरादे से इस मुकाबले में उतरेगा। दोनों ही टीमें खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं। एक ओर शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। दूसरी तरफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ‘स्कैन में पला चला कि पिंडली में ग्रेड तीन की चोट है। सत्र खत्म हो गया। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर होकर निराश हूं लेकिन अब ध्यान आस्ट्रेलिया पर है। पूरा समय लूंगा, कोई जल्दबाजी नहीं करूंगा, धीरे धीरे आगे बढ़ूंगा और वहां जाने से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिश करूंगा। मेरा ध्यान अब इसी पर है।’ पिछले हफ्ते ड्रॉ समाप्त हुए वर्षा से प्रभावित पहले टेस्ट में ब्रॉड एक विकेट ही हासिल कर पाए थे। ब्रॉड 150वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘चीजें कितनी तेजी से बदल सकती हैं। ट्रेनिंग से पहले खुशियां थी और फिर वार्म अप के दौरान भी, मैं एक बाधा के ऊपर से कूदा, अपने दायें टखने के बल गलत तरीके से नीचे आया और फिर अगले कदम पर ऐसा लगता कि किसी ने मेरे पैर के पीछे बहुत जोर से मारा है। ’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसके बाद जेम्स एंडरसन की तरफ मुड़ा और पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा। लेकिन जब मैंने महसूस किया कि वह मेरे आसपास भी नहीं है तो मैं समझ गया कि मैं संकट में हूं।’
पिंडली की चोट के कारण भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने से निराश स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वह चोट से उबरने पर ध्यान लगाएंगे और दिसंबर में होने वाली एशेज की तैयारी करेंगे। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को मंगलवार को वार्मअप के दौरान दायें पैर की पिंडली में चोट लगी थी। बुधवार को लंदन में ब्रॉड का एमआरआई स्कैन किया गया जिसमें चोट की पुष्टि हुई।
नॉटिंघम में खेले गए सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। अश्विन को उस मैच की अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया था। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन की वापसी की पूरी संभाना है, क्योंकि सोमवार को लॉर्ड्स में प्रशिक्षण सत्र के दौरान शार्दुल ठाकुर की हैमस्ट्रिंग को नुकसान पहुंचा है।