भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 88 गेंदों पर 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वे लगातार तीसरी बार भारत में नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए हैं। सबसे बड़ी बात कि जब टीम को उनकी जरुरत थी तो पंत ने अपना विकेट फेंक दिया। इस पर चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि पंत को परिस्थितियों के मुताबिक खेलने की आवश्यकता है।

पुजारा ने कहा, ‘‘यह उसका (पंत) नैसर्गिक खेल है इसलिए हम उसे ज्यादा रोक नहीं कर सकते। वह बहुत रक्षात्मक नहीं हो सकता क्योंकि ऐसा करने से वह जल्दी आउट हो सकता है। यह (आक्रामक बल्लेबाजी) उसके खेल के लिए अच्छा है कि वह अपने शॉट्स लगाता रहता है, लेकिन कभी-कभी उसे बहुत सोच समझ कर शॉट चयन करना होगा। पंत को यह समझने की जरूरत है कि कौन सा शॉट खेलना है और कौन सा नहीं। उसे यह समझने की जरूरत है कि परिस्थितियों के मुताबिक कब क्रीज पर उसकी जरूरत है। चीजों को संतुलित करना उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’’

पुजारा का मानना है कि पंत अपनी गलतियों से सीखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वह अपनी गलतियों से सीखेंगे। खेल के दौरान ऐसा समय भी होता हैं आप थोड़े अधिक धैर्य के साथ खेल सकते हैं और क्रीज पर मौजूद दूसरे बल्लेबाज के साथ साझेदारी बना सकते हैं। वह जब भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करेगा, तो हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है। मुझे यकीन है कि वह इस बात को महसूस करेंगे।’’

दूसरी ओर, इंग्लैंड के स्पिनर डॉम बेस ने पंत की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वे सबसे अलग खिलाड़ी हैं। बेस ने कहा, ‘‘पंत पूरी तरह से अलग खिलाड़ी हैं और उन्होंने शानदार पारी खेली। मुझे लगता है कि उन्होंने जैसी बैटिंग की वह वाकई साहसी था।’’ भारतीय कप्तान विराट कोहली के विकेट के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह विकेट निश्चित रूप से ऊपर है। कोहली बेहतरीन हैं। वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। गेंदबाजी एक प्रक्रिया ही है। मैं जो सीख रहा हूं और कर रहा हूं, वह मुझे वहीं ले जा रही है जहां मैं होना चाहता हूं।’’