भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और फिटनेस हासिल कर चुके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म पर निगाहें टिकी रहेगी। भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की है।
England in India, 3 ODI Series, 2025
India
308/6 (44.3)
England
304 (49.5)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
India beat England by 4 wickets
भारत का लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखकर श्रृंखला जीतना होगा। कोहली दाएं घुटने में सूजन के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पुष्टि की कि कोहली रविवार के मैच के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार हैं। यह भारतीय सुपरस्टार शनिवार 8 फरवरी 2025 की शाम को वैकल्पिक सत्र के दौरान नेट अभ्यास के लिए पहुंचने वाला पहला खिलाड़ी था।
1 घंटे तक बल्लेबाजी की
विराट ने बिना किसी परेशानी के एक लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की। भारतीय उप कप्तान शुभमन गिल ने हालांकि स्पष्ट किया है कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वह दूसरे वनडे में खेलेंगे। कोहली भी टीम के साथ कटक पहुंचे हैं और वह सहज नजर आ रहे थे। यह भारत के लिए अच्छे संकेत हैं लेकिन इससे अंतिम एकादश का चयन करने के लिए टीम प्रबंधन को माथापच्ची करनी पड़ेगी।
सितांशु कोटक ने अय्यर पर नहीं खोले पत्ते
पिछले मैच में कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था। श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद पर 59 रन बनाये थे। सितांशु कोटक ने हालांकि, यह नहीं बताया कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पिछले मैच के अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसे अंतिम एकादश से बाहर किया जाएगा।
सितांशु कोटक ने कहा, ‘यह कप्तान (रोहित शर्मा) और कोच (गौतम गंभीर) का फैसला है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता।’ अगर पहले की बात होती तो कोहली को अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जाता, लेकिन अब पूरी संभावना है कि उन्हें पहले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में लिया जाएगा। ऐसे में रोहित के साथ गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
कोहली अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो उनकी फॉर्म पर नजर रहेगी, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौर में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने दिल्ली की तरफ से एक रणजी मैच भी खेला लेकिन इस मैच में भी वह केवल छह रन ही बना पाए थे। हालांकि, कोहली ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
सचिन-संगकारा के क्लब में शामिल होंगे विराट कोहली
विराट कोहली एकदिवसीय प्रारूप में 14000 रन पूरे करने से केवल 94 रन दूर हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो फिर वह सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली की तरह कप्तान रोहित भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह पहले वनडे में केवल दो रन बना पाए थे।
शमी की फॉर्म भारत के लिए अच्छा संकेत
रोहित शर्मा ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 64 रन बनाने के बाद किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं लगाया है। अगर रोहित दूसरे वनडे में भी रन नहीं बना पाते हैं तो उनकी फॉर्म और भविष्य को लेकर आशंकाएं पैदा हो जाएंगी। भारत का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा नजर आ रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह भारत के लिए अच्छा संकेत है।
हर्षित राणा को लुटाने होंगे कम रन
पिछले मैच में पदार्पण करने वाले हर्षित राणा को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने कड़ा सबक सिखाया था। वह काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन उन्होंने बेन डकेट और हैरी ब्रूक के कीमती विकेट लेकर अच्छी वापसी की थी। अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर हर्षित राणा के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बनाने का मौका होगा।
इंग्लैंड के लिए करो या मरो
जहां तक जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड का सवाल है तो उसे श्रृंखला जीवंत बनाए रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। उसके बल्लेबाजों को भी आक्रामक रवैया कम करके सधी क्रिकेट खेलने होगी। उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिन गेंदबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि यहां की पिच से धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है।