इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ नाइटवॉचमैन आकाशदीप ने शनिवार (2 अगस्त) को बेहतरीन साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस बीच भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा मैच देखने के लिए ओवल स्टेडियम पहुंचे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है।

इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया था। फिलहाल वह परिवार के साथ विदेश में छुट्टी मना रहे हैं। इस बीच वह भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट देखने पहुंचे। रोहित के अलावा विराट कोहली ने भी दौरे से पहले टेस्ट को अलविदा कह दिया था। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के न होने के बाद भी शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, वह सीरीज 1-2 से पीछे है। ओवल टेस्ट जीतकर वह सीरीज बराबर करना चाहेगी।

रोहित शर्मा ने ओवल में उड़ाए थे भारत के होश

ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 2 मैच जीती है। 2021 में जब भारतीय टीम जीती थी तब रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जड़ा था। उन्होंने दूसरी पारी में 127 रन ठोक दिए थे। भारत यह मैच 157 रन से जीता था। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारत ने मजबूत स्थिति में है।

आकाशदीप और यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन साझेदारी

नाइटवॉचमैन आकाशदीप और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन साझेदारी करके इंग्लैंड के पसीने छुड़ा दिए। आकाशदीप ने अर्धशतक जड़ा। भारत ने 41 ओवर में 2 विकेट पर 167 रन बना लिए। भारत की बढ़त 148 रन की हो गई। यशस्वी जायसवाल 83 और आकाशदीप 57 रन बनाकर क्रीज पर। 97 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 7 और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हुए। जोश टंग और गस एटकिंसन ने विकेट लिए। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इंग्लैंड ने 247 रन बनाए थे।