India vs England 3RD T20 Playing 11: भारत तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार 10 जुलाई 2022 को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड से भिड़ेगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के पास टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच में शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होना है।
ट्रेंट ब्रिज की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। यहां एक बार फिर बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करते दिख सकते हैं। मैच के उत्तरार्ध में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स के दबदबे की उम्मीद है।
ऐसे में रविंद्र जडेजा बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल करें तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला है। उनकी फिरकी में भी अंग्रेज बल्लेबाज फंसते हुए दिख सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजों को लियाम लिविंगस्टोन और रिचर्ड ग्लीसन से सतर्क रहना होगा।
भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 50 और दूसरे टी20 में 49 रन से जीत हासिल की थी। अब उनका लक्ष्य अपने द्विपक्षीय सीरीज के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड का साफ करने का होगा। वहीं, जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम को सीरीज में अपनी पहली जीत की तलाश होगी।
मैच के दौरान नॉटिंघम में 10 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान दिन तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। खेल के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है।
तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर किया जाना है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर उपलब्ध होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।
तीसरे टी20 मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉपली, रिचर्ड ग्लीसन।