भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार (12 फरवरी) को अच्छी बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा के 1 रन बनाकर आउट होने के बाद क्रीज पर कोहली ने शुभमन गिल के साथ 116 रन की साझेदारी। उन्होंने 55 गेंद पर 52 रन बनाए। इस पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि, कोहली को लेकर चिंता की बात यह है कि वह वनडे में लगातार 5वीं बार स्पिनर के खिलाफ आउट हुए हैं। इनमें से 4 बार लेग स्पिनर ने उन्हें आउट किया। ये आंकड़े 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद के हैं।

विराट कोहली ने 2024 में 3 वनडे खेले। श्रीलंका में तीनों पारियों में स्पिनर के खिलाफ आउट हुए। इसके बाद 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 मैच खेले हैं। दोनों मैच में स्पिनर ने आउट किया। आदिल रशीद ने कटक के बाद अहमदाबाद में आउट किया। तीनों फॉर्मेट मिलाकर आदिल ने 11वीं बार कोहली को आउट किया। वह न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी और जोश हेजलवुड के क्लब में शामिल हो गए।

कोहली को लेग स्पिनर कर रहे तंग

विराट कोहली को 2024 में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने आउट किया। उन्होंने 24 रन बनाए। दूसरे वनडे में जेफ्री वेंडरसे ने आउट किया। उन्होंने 14 रन बनाए। वह भी लेग स्पिनर हैं। तीसरे वनडे में दुनिथ वेलालगे ने आउट किया। उन्होंने 20 रन बनाए। वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैच में आदिल रशीद के खिलाफ आउट हुए। उन्होंने कोहली को तीनों फॉर्मेट मिलाकर 11वीं बार आउट किया। टिम साउदी और जोश हेजलवुड ने भी इतनी बार ही कोहली को आउट किया है।

अहमदाबाद में लगातार दूसरा अर्धशतक

विराट कोहली ने पिछला वनडे अर्धशतक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उन्होंने 54 रन की पारी खेली थी। पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया था। कोहली के लिए यह अर्धशतक अच्छी खबर है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ 1 शतक लगा पाए थे। रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला नहीं चला था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अर्धशतक जड़ना राहत की खबर है।