India vs England (IND vs ENG) 3rd ODI: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में सात रन की रोमांचक जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज न मिलने पर हैरानी भी व्यक्त की।
शार्दुल ने 30 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिये जबकि भुवनेश्वर ने पूरी श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की। इंग्लैंड की तरफ से नाबाद 95 रन की पारी खेलने वाले सैम करेन को मैन ऑफ द मैच और जॉनी बेयरस्टॉ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कोहली ने तीसरे मैच में भारत की सात रन से जीत के बाद कहा, ‘जब दो शीर्ष टीमें आपस में खेलती हैं तो मैच रोमांचक होते है। सैम ने बेहतरीन पारी खेली। हमारे गेंदबाजों ने हालांकि विकेट लिये तथा हार्दिक (पंड्या) और नट्टू (नटराजन) ने आखिर में अच्छी गेंदबाजी की। हमने कैच छोड़े यह निराशाजनक था लेकिन हम आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहे।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे हैरानी है कि शार्दुल को मैन ऑफ द मैच और भुवी को मैन ऑफ द सीरीज नहीं चुना गया। सबसे अधिक श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की।’ इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने कहा कि इस दौरे का अनुभव विश्व कप में काम आएगा। भारत इस साल टी20 विश्व कप के अलावा 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी भी करेगा।
बटलर ने कहा, ‘बेहतरीन मैच। दोनों टीमों ने कुछ गलतियां की लेकिन बेहतरीन क्रिकेट भी खेली। हमने करन की शानदार पारी देखी जिससे हम लक्ष्य के करीब पहुंच गये थे लेकिन भारत को इस जीत के लिये बधाई।’ उन्होंने कहा, ‘इस दौरे में हमने एक टीम के रूप में काफी कुछ सीखा और देखा कि कई खिलाड़ी अब जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। हमें इन परिस्थितियों में आगे विश्व कप खेलना है और तब इसका फायदा मिलेगा।’
भारत ने सैम करेन की करिश्माई पारी के बावजूद इंग्लैंड की एक और बड़ा लक्ष्य हासिल करने की उम्मीदों पर पानी फेरकर तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद 48.2 ओवर में 329 रन बनाकर आउट हो गयी, लेकिन इंग्लैंड दूसरे वनडे की तरह बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया और उसकी टीम नौ विकेट पर 322 रन ही बना पायी।
टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में शुरुआती 35 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने इतने ही ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए थे। आखिर के 15 ओवर में टीम इंडिया ने तेजी से रन बनाए और 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन का स्कोर किया। वहीं, इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में ही 4 विकेट पर 337 रन बना मैच जीत लिया था। इस रणनीति टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारी पड़ सकती है।
भारतीय टीम के लिए उसकी शुरुआती धीमी बल्लेबाजी सिरदर्द बनी हुई है। विकेट नहीं गंवाने की कोशिश में टीम 30-35 ओवर तक धीमी बल्लेबाजी करती है। आखिर के 10 ओवर में तेज बल्लेबाजी कर 100 से ज्यादा बटोरने में जरूर सफलता मिलती है। ऐसे में स्कोर 330-350 तक ही पहुंच पाता है। वहीं, इंग्लैंड शुरू से ही आक्रामक रवैया अख्तियार करता है। उसके लिए 330-350 का स्कोर बहुत ज्यादा नहीं है।
यदि टीम इंडिया तीसरा वनडे हार जाती है तो वह लगातार तीसरी वनडे सीरीज गंवाएगी। भारत को पिछली दो सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी है। उसके खिलाफ फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड और नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज जीती थी। हालांकि, टीम इंडिया ने ये दोनों सीरीज विपक्षी टीम के घरेलू मैदानों पर खेली थीं।
बेन स्टोक्स अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिये खतरा बन जाते हैं। इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने उम्मीद जताई है कि उनके शीर्ष हरफनमौला का यह फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये भी जारी रहेगा। स्टोक्स को पहले दो वनडे में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया और उन्होंने दूसरे वनडे में 10 छक्कों के साथ 99 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। बटलर ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा, ‘उसे गेंदबाजी करना खतरनाक है और उम्मीद है कि कल के बाद वह आईपीएल में भी इस लय को कायम रखेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी को पता है कि वह क्या कर सकता है। पिछले कुछ साल में उसकी बल्लेबाजी में लगातार सुधार आया है और हमने सभी प्रारूपों में ऐसा देखा है।’
दूसरे वनडे में शुरुआत में दोनों पक्षों के पेसर्स को सहायता मिली, लेकिन दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के लिए पिच रोड़ा बन गई। तीसरे वनडे में भी वही पिच इस्तेमाल होगी। ऐसे इस मैच में भी चौके-छ्क्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। वहीं, गेंदबाजों की कुटाई होते देखी जा सकती है।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के नये खिलाड़ी हरभजन सिंह शनिवार को दोपहर टीम होटल में पहुंच गए जबकि कुछ अन्य खिलाड़ियों ने डी वाई पाटिल स्टेडियम पर अभ्यास शुरू कर दिया। हरभजन पहली बार केकेआर के लिये खेलेंगे। वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। केकेआर ने उन्हें इस साल हुई नीलामी में दो करोड़ रूपये में खरीदा। केकेआर के कई अन्य खिलाड़ी होटल पहुंच गए हैं और पृथकवास पर हैं। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर और वैभव अरोरा ने सहायक कोच अभिषेक नायक और ओंकार साल्वी के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। केकेआर को 11 अप्रैल को चेन्नई में पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है।