India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 330 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में 329 रन बनाए।
जवाब में इंग्लिश टीम 9 विकेट गंवाकर 322 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन बनाने थे, लेकिन मैच में महंगे साबित हुए नटराजन ने कसी गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए और मैच भारत की झोली में डाल दिया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने 83 गेंद पर नाबाद 95 रन बनाए। वे अपने पहले शतक और टीम को जीत दिलाने से चूक गए। करन ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 50 बॉल पर 50 रन बनाए। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टो ने 36 और बेन स्टोक्स ने 35 रन बनाए। फरवरी में भारत दौरे पर आई इंग्लिश टीम को 52 दिन में तीनों फॉर्मेट में शिकस्त दी। 5 फरवरी से खेली गई 4 टेस्ट की सीरीज में 3-1 और फिर 5 टी-20 की सीरीज में 3-2 से हराया था।
इंग्लैंड की टीम पिछले 15 साल में 6 बार भारत दौरे पर वनडे सीरीज खेली है। उसे लगातार छठी बार हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 4 साल बाद वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही। उसने 2017 में इंग्लिश टीम को घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में हराया था। उसके बाद इंग्लैंड में 2018 में सीरीज में हार मिली थी।
India vs England 3rd ODI Live Cricket Score: यहां जानिए भारत-इंग्लैंड तीसरे वनडे से जुड़े अपडेट्स
ऋषभ पंत 62 बॉल पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इनके अलावा धवन ने 56 बॉल पर 67 और हार्दिक ने 44 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। पंत के करियर की यह तीसरी, धवन की 32वीं और हार्दिक की 7वीं फिफ्टी रही। आखिर में शार्दूल ठाकुर 21 बॉल पर 30 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए।
[ie_ipl_scorecard match_id=49849]
इंग्लैंड ने 45 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 30 गेंद पर 48 रन बनाने हैं। सैम करन और मार्क वुड क्रीज पर टिके हुए हैं। करन ने 58 गेंद पर 60 रन बना लिए हैं। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।
34वें ओवर की 5वीं बॉल पर सैम करन को जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री पर आसान कैच छोड़ा। इस समय करन 22 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच में हार्दिक ने यह दूसरा कैच छोड़ा। इससे पहले 5वें ओवर की चौथी बॉल पर बेन स्टोक्स का आसान सा कैच छोड़ा था। इस समय स्टोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे थे और ओवर भुवनेश्वर का था। हालांकि, स्टोक्स जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 35 रन पर आउट हुए।
शार्दुल ठाकुर ने करियर का दूसरा वनडे खेल रहे लियाम लिविंगस्टोन (36 रन) को शिकार बनाया। लियाम ने मलान के साथ 5वें विकेट के लिए 54 बॉल पर 60 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद शार्दुल ने डेविड मलान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मलान ने 50 गेंद पर 50 रन बनाए।
शार्दूल ठाकुर ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को 15 रन पर LBW किया। पहले अंपायर ने बटलर को नॉट आउट दिया था। कप्तान कोहली ने DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लिया। इसके तहत थर्ड अंपायर ने बटलर को आउट दिया। इससे पहले 68 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका फास्ट बॉलर टी नटराजन ने दिया। उन्होंने बेन स्टोक्स को 35 रन पर पवेलियन भेजा। स्टोक्स का कैच शिखर धवन ने लिया।
भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को शुरुआत 2 झटके दिए। जेसन रॉय को पारी के पहले ओवर में क्लीन बोल्ड किया। रॉय 14 रन बनाकर आउट हुए। अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में भुवी ने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया। पिछले वनडे में शतक लगाने वाले बेयरस्टो इस मैच में 1 रन ही बना सके।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 62 बॉल पर 78 रन बनाकर टॉम करन की बॉल पर कैच आउट हुए। उन्होंने हार्दिक के साथ 5वें विकेट के लिए 73 बॉल पर 99 रन की पार्टनरशिप की। पंत ने करियर की तीसरी वनडे फिफ्टी लगाई। सीरीज में यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही। पिछले वनडे में उन्होंने 77 रन की पारी खेली थी।
अपना दूसरा वनडे खेल रहे स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने वनडे करियर पहला विकेट लिया। उन्होंने लोकेश राहुल को कैच आउट कराया। राहुल ने 18 बॉल पर सिर्फ 7 रन बनाए।
भारतीय टीम ने तेज शुरुआत करते हुए 14 ओवर में 100 रन बनाए। यहां टीम को पहला झटका लगा। ओपनर रोहित शर्मा 37 रन बनाकर स्पिनर आदिल रशीद की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए। रशीद ने 117 रन पर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया। उन्होंने अपनी ही बॉल पर शिखर धवन को कैच आउट किया। धवन करियर की 32वीं वनडे फिफ्टी लगाकर आउट हुए। उन्होंने 56 बॉल पर 67 रन की पारी खेली।
भारत ने आठवें ओवर से 17 रन बटोरे। रीसे टॉपले के इस ओवर की पहली, तीसरी और चौथी गेंद पर धवन ने चौके लगाए। रोहित ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। धवन ने मार्क वुड के अगले ओवर (9वें) की पहली गेंद पर भी चौका लगाया। नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 61 रन था।
टीम इंडिया ने पांचवें ओवर में 15 रन बटोरे। रोहित ने सैम करन की पहली और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। धवन ने पांचवीं गेंद पर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया। अगले ओवर में धवन ने फिर पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। छह ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 36 रन था। रोहित ने 17 और धवन ने 16 रन बनाए थे।
दूसरा ओवर रीसे टॉपले ने फेंका। रोहित ने उनके ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। हालांकि, इसके बाद वह आखिरी की तीन गेंद में एक रन ही बना पाए। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 10 रन था। रोहित ने 7 और धवन ने 3 रन बनाए थे।
टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसी स्थिति का है। सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। टीम इंडिया अगर यह मैच हार जाती है तो वह लगातार तीसरी वनडे सीरीज गंवाएगी। इससे पहले वह फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड और नवंबर 2020 ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में शिकस्त झेल चुकी है। हालांकि, दोनों सीरीज उसने विपक्षी टीम के घरेलू मैदानों पर खेली थीं। ऐसे में विराट कोहली की कोशिश घरेलू मैदान का लाभ उठाकर किसी भी कीमत में यह मैच जीतने की होगी।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड।
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच अब तक 18 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 9 में भारत ने जीत हासिल की है। इंग्लैंड 7 बार सीरीज जीतने में सफल रहा है। दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच 9 द्विपक्षीय सीरीज खेली गईं हैं। इसमें टीम इंडिया ने छह और इंग्लैंड ने एक सीरीज जीती है। दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं।
टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में शुरुआती 35 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने इतने ही ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए थे। आखिर के 15 ओवर में टीम इंडिया ने तेजी से रन बनाए और 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन का स्कोर किया। वहीं, इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में ही 4 विकेट पर 337 रन बना मैच जीत लिया था। इस रणनीति टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारी पड़ सकती है।