INDIA vs ENGLAND 3RD ODI 2022: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला रविवार 17 जुलाई 2022 को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैनचेस्टर में खेला जाना है। यह मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला भी है। पहला वनडे बुरी तरह से हारने के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और दूसरा मैच 100 रन से जीत लिया। ऐसे में सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। दोनों ही टीमों की नजर मैच जीतने पर होगी, क्योंकि अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

तीसरे मैच के दौरान 13 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है। मैच के दिन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ओल्ड ट्रैफर्ड का विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है। इससे यहां एक बार फिर बल्लेबाजों को फायदा होने की उम्मीद है। मैच के उत्तरार्ध में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, जबकि स्पिनर्स को विकेट से ज्यादा समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं है।

इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 278 रन है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड इस विकेट पर अच्छा नहीं है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत का प्रतिशत सिर्फ 20 है। ऐसे में रोहित शर्मा या जोस बटलर में जो भी टॉस जीतेगा वह बल्लेबाजी चुन सकता है।

भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपर 3:00 बजे है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकॉस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों (सोनी टेन 3, 4 और सिक्स) पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध है। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।

इंग्लैंड ने दूसरा वनडे जीता था। ऐसे में वह तीसरे वनडे में अपरिवर्तित एकादश उतार सकती है। भारत की बात करें तो वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक लेने से पहले विराट कोहली का यह आखिरी मैच होगा। वहीं, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी वेस्टइंडीज एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में संभवतः भारत भी बिना बदलाव के उतर सकता है।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली।