विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल के बल्ले से करीब 11 महीने के बाद शतक आया। गिल ने 13 टेस्ट पारियों के बाद यह सेंचुरी पूरी की। पिछली कुछ पारियों से गिल की टीम में जगह को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने बल्ले से उन सवालों का जवाब देने का काम किया। हालांकि गिल अपनी शतकीय पारी को ज्यादा लंबी नहीं चला पाए और 104 रन बनाकर आउट हो गए।

क्या सहा सचिन ने?

शुभमन गिल के शतक के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। गिल को बधाई देने वालों में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है। सचिन ने ट्वीट कर गिल को उनकी सेंचुरी के लिए बधाई दी है। सचिन ने ट्वीट में कहा है, “शुभमन गिल की यह पारी कौशल से भरपूर थी। सही समय पर 100 बनाने की बधाई।” सचिन ने अपनी इस पोस्ट में गिल की एक फोटो भी शेयर की है।

तीन नंबर पर खेलते हुए लगाया पहला शतक

बता दें कि शुभमन गिल का यह शतक सिर्फ उनके फॉर्म की वजह से ही खास नहीं था बल्कि उन्होंने तीन नंबर पर खेलते हुए पहली टेस्ट सेंचुरी भी लगाई। इससे पहले शुभमन गिल ने दो शतक बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर लगाए थे, लेकिन जब से चेतेश्वर पुजारा की जगह उन्हें तीन नंबर पर खिलाया गया तब से उनका फॉर्म काफी खराब था। गिल के बल्ले से एक हाफ सेंचुरी तक नहीं आई थी।

गिल ने सचिन और विराट की बराबरी

शुभमन गिल ने इस सेंचुरी के साथ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। गिल ने 24 साल की उम्र में 10 इंटरनेशनल शतक लगा दिए हैं। गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 3, वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है। उन्होंने इसी मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। सचिन और विराट ने भी 24 की उम्र तक ही 10 इंटरनेशल शतक लगा दिए थे।