पूर्व भारतीय सेलेक्टर शरणदीप सिंह ने पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और शुभमन गिल को पारी का आगाज करना चाहिए। शरणदीप सिहं ने पीटीआई से बातचीत के दौरान टीम कॉम्बिनेशन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

IND vs ENG: विशाखापत्तनम में 4 स्पिनर्स खिलाएगा इंग्लैंड! ब्रेंडन मैकुलम की भारत को ललकार

शुभमन को कहां हो रहा है नुकसान?

शरणदीप सिहं ने कहा है कि मेरा मानना है शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को अगले टेस्ट में पारी का आगाज करना चाहिए और रोहित शर्मा को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शुभमन को अपनी पारी का इंतजार करने में मदद नहीं मिल रही है, इसलिए बेहतर होगा कि वह पारी का आगाज करें। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा स्पिन को अच्छा खेलते हैं इसलिए वह नंबर 3 पर खेल सकते हैं।

इंग्लैंड की नकल करने की जरूरत नहीं- शरणदीप

शरणदीप ने इस दौरान दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम कॉम्बिनेशन पर भी बात की है। उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं लगता दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करेंगे। मुझे लगता है कि केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार और जडेजा की जगह कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है। शरणदीप ने इस दौरान सरफराज के नाम का जिक्र नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमें इंग्लैंड की नकल करके चार स्पिनर खिलाने की जरूरत नहीं है।

IND vs ENG: एक खिलाड़ी नहीं कर सकता रविंद्र जडेजा की भरपाई, इंग्लैंड की रणनीति अपना सकता है भारत

दूसरे टेस्ट में दो बदलाव जरूर होंगे

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लग चुके हैं। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में जगह मिली है। राहुल और जडेजा दोनों ही पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। ऐसे में विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दो बदलाव तो प्लेइंग इलेवन में जरूर देखने को मिल सकते हैं।