भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रन से हार गई जिसके बाद सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ गई है। विशाखापत्तनम में भारत की निगाहें कमबैक करने पर टिकी होंगी। हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग गए हैं। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

100 प्रतिशत जीत का है रिकॉर्ड

विशाखापत्तनम में भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। यहां भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। भारत ने यहां आखिरी टेस्ट 2016 में खेला था जो कि इंग्लैंड के खिलाफ था। टीम इंडिया ने इस मैच को 246 रन से अपने नाम कर लिया था। उसके बाद भारतीय टीम ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच इस मैदान पर खेला था। यहां भी टीम इंडिया को 203 रन से जीत हासिल हुई थी।

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, सरफराज खान की टीम में एंट्री

2016 में कोहली और राहुल ने जड़े थे शतक

भारत को 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में जो जीत मिली थी उसमें विराट कोहली और केएल राहुल टीम का हिस्सा थे। राहुल ने उस मैच में 119 और कोहली ने पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे। आर अश्विन ने भी पहली पारी में 58 रन का योगदान दिया था। इसके अलावा अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट भी चटकाए थे। 2 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में न तो कोहली टीम का हिस्सा होंगे और ना ही केएल राहुल खेलेंगे।

2019 में मयंक अग्रवाल ने लगाया था दोहरा शतक

वहीं 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब विशाखापत्तनम में टेस्ट मैच हुआ था तो भारत ने 203 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाया था। रोहित शर्मा ने भी उस मैच में 176 रन की पारी खेली थी। रोहित का बल्ला दूसरी पारी में भी गरजा था। हिटमैन ने दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे। कोहली इस मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे। अश्विन ने इस मैच में 8 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी को 5 जबकि जडेजा को 6 विकेट मिले थे।