इंग्लैंड की स्विंग गेंदबाजी का मुकाबला करने के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खास तैयारी की। गुरुवार (9 अगस्त) को शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय खेमे ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया। नेट प्रैक्टिस के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और अंडर-19 खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर टीम की तैयारी में काफी मददगार साबित हुए। अर्जुन ने इस दौरान कई खिलाड़ियों को गेंदें खिलाईं।

अर्जुन ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान अंडर-19 टीम की ओर से डेब्यू किया था। वह बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। डेब्यू मुकाबले में उन्होंने दो ओवरों के भीतर ही अपना विकेट हासिल कर लिया था। पर वह दोनों मैचों में कुल तीन विकेट ही अपने खाते में जोड़ सके, जबकि बल्लेबाजी में वह कुछ खास कमाल न दिखा पाए। देखें इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए कैसे नेट्स पर कोहली ने की तैयारी-

देखें नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कैसे और कितना काम आए अर्जुन-

प्रैक्टिस सेशन में अर्जुन ने महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन सरीखे खिलाड़ियों को बॉलिंग कराई, जबकि विराट कोहली को उन्होंने अपनी एक बाउंसर गेंद से चौंका दिया था। कोहली ने उस गेंद को पुल करना चाहा, मगर वह उसे खेलने में नाकामयाब साबित हुए।

बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड के युवा गेंदबाज सैम कुरेन ने काफी तंग किया था। विराट ने उनकी और बाकी इंग्लिश खिलाड़ियों की गेंदबाजी से निपटने के लिए नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की और बाकियों को भी कराई।

कोहली ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 149 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि, टीम के बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन न कर सके थे, जिसके चलते टीम इंडिया के हाथ से पहला टेस्ट निकल गया था। ऐसे में इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।