विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया दूसरा सेशन समाप्त होने के बाद भी इंग्लैंड पर काफी हद तक हावी है। हालांकि दूसरे सेशन में भारत ने शुभमन गिल और अक्षर पटेल जैसे दो अहम विकेट जरूर गंवाए, लेकिन भारत की कुल बढ़त 370 रन की हो गई है। टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन है। क्रीज पर केएस भरत 6 रन बनाकर और आर अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
दूसरे सेशन में गिल ने किया शतक पूरा
पहले सेशन की समाप्ति के वक्त टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन था और भारत के पास कुल बढ़त 273 रन की थी। शुभमन गिल 60 और अक्षर पटेल 2 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे सेशन में शुभमन गिल ने ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि अक्षर पटेल ने भी गिल के साथ अहम साझेदारी की। गिल 104 रन बनाकर आउट हुए और अक्षर पटेल 45 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
दूसरे सेशन में इंग्लैंड के स्पिनर्स को मिली सफलता
दूसरे सेशन में इंग्लैंड के लिए बस यह अच्छा रहा कि शुभमन गिल और अक्षर पटेल जैसे दो अहम विकेट इंग्लैंड के गेंदबाजों को मिल गए। गिल का विकेट शोएब बशीर को मिला जबकि अक्षर को टॉम हार्टली ने पवेलियन की राह दिखाई। बात करें इंग्लैंड की गेंदबाजी की तो जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली 2-2 विकेट ले चुके हैं। वहीं रेहान अहमद और शोएब बशीर को अभी तक 1-1 विकेट मिला है।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में एंडरसन ने झटके थे 2 विकेट
भारत ने तीसरे दिन 28/0 स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो स्कोरबोर्ड में 1 रन जुड़ा ही था कि रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत ने 29 पर रोहित का विकेट गंवाया था। इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 30 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। डेब्यू मैन रजत पाटीदार दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित और यशस्वी का विकेट एंडरसन ने लिया था। इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच 81 रन की साझेदारी हुई, लेकिन अय्यर 29 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।