इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टी20 मैच 9 जुलाई 2022 को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। टीम इंडिया 3 मैच की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने पहला टी20 50 रन के भारी अंतर से जीता था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए थे। हार्दिक पंड्या ने 33 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी।

उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 39 और दीपक हुड्डा ने 33 रन का योगदान दिया था। मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 148 रन ही बना पाई। मोईन अली ने 36 रन बनाए, जबकि ब्रुक और जॉर्डन ने क्रमशः 28 रन और 26 रन जोड़े। हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए। चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए।

दूसरे टी20 मैच से विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी टीम से जुड़ गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को और मजबूती मिलेगी। हालांकि, टीम में किसे शामिल करें और किसे बाहर करें को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द भी बढ़ गया होगा।

रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए। उन्होंने इशान किशन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह की जगह विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। टीम इंडिया का लक्ष्य इस मैच को जीतने के साथ-साथ सीरीज जीतना भी होगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड वापसी के लिए बेताब होगा।

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर उपलब्ध है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (SonyLIV) ऐप पर उपलब्ध है। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।

Koo App
आज की #AakashVani कोहली, बुमराह, पंत और जडेजा खेलेंगे तो बहर कौन जायेगा? क्या श्रेयस के लिए जग बनेगी? ९६५७८४५१६४
View attached media content
– Aakash Chopra (@cricketaakash) 9 July 2022

नौ जुलाई 2022 को बर्मिंघम में दिन तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है। एजबेस्टन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। हालांकि, मैच के उत्तरार्ध में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। बीच के ओवर्स में स्पिनर्स कुछ कमाल दिखा सकते हैं।

पिच से बल्लेबाजों को पर्याप्त समर्थन मिलने की उम्मीद है। पिछले 5 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन रहा है। ऐसे में हम फिर से एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला देख सकते हैं। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड यहां अच्छा नहीं है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें सिर्फ 20 फीसदी मैच ही अपने नाम कर पाईं हैं।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन।