हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 150 रन की बढ़त हासिल कर ली है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों के बाद रविंद्र जडेजा भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और खबर लिखे जाने तक वह 73 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। जडेजा ने भले ही बल्ले से अहम योगदान दिया हो, लेकिन अपनी पारी के दौरान वह एक बड़ी गलती कर बैठे जिस कारण अश्विन को अपना विकेट गंवाना पड़ा।
जडेजा की गलती से आउट हुए अश्विन
दरअसल, हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन टी ब्रेक के बाद जब केएस भरत के रूप में भारत को छठा झटका लगा था तो उसके बाद अश्विन बैटिंग करने आए थे। अश्विन ने 10 गेंद खेलने के बाद क्रीज पर पैर जमाए ही थे कि जडेजा की एक गलती ने अश्विन को पवेलियन भेज दिया। जो रूट के ओवर की एक गेंद पर अश्विन ने रन लेने के लिए कॉल किया। अश्विन की कॉल के जवाब में जडेजा ने क्रीज छोड़ दी थी, लेकिन तभी टॉम हार्डली ने गेंद को पकड़ लिया। यह देख जडेजा क्रीज में वापस लौट गए और अश्विन दूसरे छोर पर विकेटकीपर ने अश्विन को रन आउट कर दिया।
फैंस को याद आया 7 साल पुराना मैच
जडेजा और अश्विन के बीच ऐसी गलतफहमी हुई कि दोनों बल्लेबाज एक छोर पर आकर खड़े हो गए। टॉम हार्डली की बेहतरीन फील्डिंग ने अश्विन और जडेजा को कन्फ्यूज कर दिया। अश्विन की कॉल पर जडेजा ने क्रीज तो छोड़ दी, लेकिन बाद में वह क्रीज में वापस लौट गए जबकि अश्विन दूसरे छोर पर पहुंच चुके थे। जडेजा की इस भूल ने फैंस को 7 साल पुराना एक मैच याद दिला दिया है जहां इसी तरह जडेजा से बड़ी गलती हुई थी और उनके कारण हार्दिक पंड्या रन आउट हो गए थे।
जडेजा की गलती से आउट हुए थे हार्दिक
यह मैच 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था जिसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 339 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया 158 पर ऑलआउट हो गई थी। इसी मैच में जडेजा की गलती की वजह से हार्दिक पंड्या रन आउट हुए थे। पंड्या जब रन आउट हुए थे तो उस वक्त विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे और 43 गेंद में 76 रन ठोक चुके थे। उनके खेलने के अंदाज से लग रहा था कि वह मैच को भी जिता सकते थे, लेकिन जडेजा की चूक ने हार्दिक को आउट करा दिया था।
