IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। टी20आई सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उससे पहले पीटीआई के मुताबिक इस सीरीज के लिए शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। बीसीसीआई ऐसा फैसला इनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए करेगी। इन तीनों के नहीं होने के बाद टी20आई सीरीज के लिए भारतीय टीम इस तरह की हो सकती है।
गिल की जगह ले सकते हैं ऋतुराज गायकवाड़
शुभमन गिल भारत के लिए टी20आई में यशस्वी के साथ ओपन करते हैं। अगर बांग्लादेश के खिलाफ वो नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार ऋतुराज गायकवाड़ हैं जो कमाल की फॉर्म में भी चल रहे हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 में अब तक के मैचों में उन्होंने तगड़ा प्रदर्शन किया है साथ ही टी20आई में भारत के लिए उन्होंने अब तक खेले 23 मैचों में 39.56 के औसत से 633 रन बनाए हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट बहुत ही कमाल का (143.53) रहा है।
ऋषभ पंत की जगह कौन लेगा
ऋषभ पंत अगर बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज नहीं खेलते हैं तो इस स्थिति में उनकी जगह लेने के लिए दो दावेदार हैं। इसमें पहला नाम इशान किशन का है जबकि दूसरा नाम संजू सैमसन का है। दलीप ट्रॉफी में भी किशन ने शतक लगाया है और वो लय में हैं जबकि संजू ने भी दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की दूसरी पारी में तेज गति से 40 रन बनाए थे। वैसे इन दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी ये टीम मैनेजमेंट के लिए चुनौती हो सकता है।
तीन मैचों की टी20आई सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिेंह, मुकेश कुमार, खलील अहमद।