बीसीसीआई ने नौ जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज के लिए जिस टीम का का ऐलान किया गया है उसमें दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को बाहर रखा गया है जिससे कई फैंस हैरान हैं।
ऋचा और रेणुका को नहीं मिली जगह
वहीं हाल ही में हुए एमर्जिंग एशिया कप में कमाल का खेल दिखाने वाली युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को नजरअंदाज किया गया। श्रेयंका ने उस टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए थे। आरसीबी की इस खिलाड़ी को टी20 टीम का जबरदस्त दावेदार माना जा रहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं रेणुका और ऋचा को बाहर करने का भी कारण नहीं बताया गया है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। सभी छह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे। हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान है। इसके अलावा राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टी20 टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि।
भारतीय वनडे टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा। भाषा आनन्द
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 – 09 जुलाई – दोपहर 1:30 बजे
दूसरी टी20 – 11 जुलाई – दोपहर 1:30 बजे
तीसरा टी20 – 13 जुलाई – दोपहर 1:30 बजे
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 16 जुलाई – सुबह नौ बजे
दूसरा वनडे – 19 जुलाई – सुबह नौ बजे
तीसरा वनडे – 22 जुलाई – सुबह नौ बजे