IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) से पहले बताया कि टीम इंडिया का सबसे हॉटेस्ट क्रिकेटर कौन है। हेड ने इसके लिए विराट कोहली या फिर शुभमन गिल का नाम नहीं लिया। हेड ने कहा कि भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे हॉट खिलाड़ी हैं और जसप्रीत बुमराह के बारे में उनका मानना है कि उन्हें खुद पर अभी थोड़ा काम करना है।
बुमराह ने हेड को टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो बार आउट किया है तो वहीं हेड ने बुमराह के खिलाफ टेस्ट में 25 की औसत से 126 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए हैं जिसमें एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का भी कमाल किया है तो वहीं हेड ने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 715 रन बनाए हैं।
रोहित हैं सबसे हॉट भारतीय प्लेयर
ट्रेविस हेड ने 7 क्रिकेट पर बात करते हुए रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बीच सबसे हॉट भारतीय खिलाड़ी को चुना। हेड ने माना कि रोहित सबसे हॉट भारतीय खिलाड़ी हैं तो वहीं बुमराह के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर कुछ काम करने की जरूरत अभी और है। हेड ने मैदान पर और मैदान के बाहर रोहित शर्मा की बैटिंग स्टाइल खासकर पावरप्ले में उनकी आक्रामक बैटिंग और उनके शांत स्वभाव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा क्रिकेटिंग स्किल और फिजिकल चार्म का मिश्रण हैं।
हेड ने कहा कि मुझे रोहित शर्मा का काम पसंद है और मैं डैड सेटअप से खुश हूं। मुझे लगता है कि उनका अपना अगल स्टाइल है और वो टॉप पर खड़े हैं। वो पावरप्ले में डबल स्टेपिंग करते हैं और उनका खेल लाजवाब है। बुमराह को आप रहने दें क्योंकि उन्हें कुछ काम करने की जरूरत है, लेकिन मैं रोहित शर्मा से काफी खुश हूं।