ट्राई सीरीज के दूसरे दिलचस्प मुकाबले में टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगीं। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। विश्वकप से ठीक पहले हो रही इस सीरीज से भारतीय टीम अपनी लय लौटना चाहेगी। यहां नज़र कप्तान धोनी पर भी रहेगा जिन्होंने इसी मैदान पर पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है।
मैच के पहले ही कप्तान धोनी ने कह दिया है कि ‘हम सही कॉम्बिनेशन ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम उन खिलाड़ियों को ज़बरदस्ती नहीं खिलाएंगे जो चोट से नहीं उभरे हैं। हम उन्हें वक्त देंगे ताकि वो वर्ल्ड कप से पहले कम से कम 90 फीसदी फ़िट हो जाएं।’
इससे स्पष्ट है कि पहले वन-डे में रविंद्र जडेजा और ईशांत शर्मा को आराम दिया जाएगा, वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।
हालांकि ये ट्राई सीरीज़ वर्ल्ड कप से पहले उन खिलाड़ियों के लिए हालात से तालमेल बिठाने के लिए अच्छा मौका है, जो टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे, साथ ही रोहित शर्मा और सुरेश रैना के लिए भी लय में लौटने का ये सही प्लेटफ़ॉर्म है।
इस मुकाबले में ओपनिंग को लेकर एक सवाल भी बना हुआ है। शिखर धवन, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच में दो का चुनाव करना आसान नहीं होगा।