5 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 का समापन 19 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच के साथ खत्म हुआ जिसमें कंगारू टीम को जीत मिली। इस वर्ल्ड कप में फाइनल से पहले तक टीम इंडिया अपराजेय रही थी, लेकिन फाइनल में टीम का प्रदर्शन एकदम से नीचे आ गया और जो नतीजा आया वह सबके सामने था।
वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली थी, लेकिन अब बारी टी20 सीरीज की है और इसमें टीम इंडिया के पास वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका होगा।
अब बारी 5 मैचों की टी20 सीरीज की
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेलना है जबकि दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीसरे टी20 मैच का आयोजन 28 नवंबर को गुवाहाटी में किया जाएगा जबकि इस सीरीज का चौथा मुकाबला एक दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
मुकाबला | तारीख | मैदान |
पहला मैच | 23 नवंबर | विशाखापत्तनम |
दूसरा मैच | 26 नवंबर | तिरुअनंतपुरम |
तीसरा मैच | 28 नवंबर | गुवाहाटी |
चौथा मैच | 01 दिसंबर | रायपुर |
पांचवां मैच | 03 दिसंबर | बेंगलुरु |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव या फिर ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को बनाया जा सकता है। वहीं इस सीरीज में सीनियर टीम से सूर्यकुमार यादव के अलावा इशान किशन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं। इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है जो लगातार खेल रहे थे।