IND vs AUS: प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ रोहित शर्मा ने चौथे नंबर पर भारत के लिए बल्लेबाजी की थी और तब से ये चर्चा हो रही है कि क्या वो पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत के लिए ओपन करेंगे या फिर निचले क्रम पर मोर्चा संभालेंगे। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी रोहित की बैटिंग पोजिशन को लेकर अपनी राय दी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग नहीं करेंगे। संजय मांजरेकर ने कहा कि रोहित शर्मा की वापसी के बावजूद टीम प्रबंधन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग साझेदारी को बरकरार रखेगा। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट से चूक गए थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली थी।

दूसरे टेस्ट में ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि ये तो पूरी तरह से साफ है कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सफल ओपनिंग जोड़ी के साथ रहेगी जिन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था। मांजरेकर ने कहा कि मेरे लिए ये साफ संकेत है और मैंने शायद कुछ और चीजों के बारे में सोचा कि वे ऐसा क्यों करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट की सफल ओपनिंग जोड़ी के साथ ही जाना पसंद करेगा जिन्होंने काफी अहम योगदान टीम की जीत में दिया था।

मांजरेकर ने कहा कि टीम मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट के लिए ओपनिंग जोड़ी चुनते समय खिलाड़ियों को मौजूद फॉर्म को जरूर ध्यान में रखेगा। उन्होंने कहा कि ये टीम पहले मैच में 200 से ज्यादी की साझेदारी करने वाली जोड़ी के साथ ही जाना पसंद करेगी। आप बस ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग विकेट के लिए पहली बार 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की कल्पना करें और हमने इसका परिणाम भी देखा। इसकी वजह से मुझे संदेह है कि क्या यह टीम प्रबंधन मौजूदा फॉर्म के बारे में सोच रहा होगा। वो रोहित का इस्तेमाल भी ज्यादा से ज्यादा लाभ के लिए करेंगे।

इस बीच पृथ्वी के बचपन के कोच का मानना है कि उनके समाजिक दायरे में जो बदलाव आया उसकी वजह से वो खेल से विचलित हो गए। संतोष के मुताबिक शॉ का खेल के प्रति प्यार बरकरार है, लेकिन खेल में गिरावट की वजह उसके आसपास की चीजें हैं। उन्होंने कहा कि शॉ को जो प्रसिद्ध मिली उसने उनके करियर के पतन में बड़ी भूमिका निभाई।