India vs Australia: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान पिता की जिम्मेदारी निभाने के बाद अब नेशनल ड्यूटी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए जहां भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा शनिवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए जहां उन्हें पत्नी रितिका ने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना किया। रितिका ने रोहित के एयरपोर्ट में एंट्री करने से पहले गले लगाया और फिर उन्हें विदा किया। दोनों का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा 15 नवंबर को पिता बने थे और उनकी पत्नी रितिका ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था। रोहित शर्मा को इससे पहले एक बेटी है। दूसरी बार पिता बनने वाले रोहित शर्मा अपने बच्चे की जन्म की वजह से भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए थे। भारतीय टीम दो ग्रुप में 10 और 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई थी। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी रोहित शर्मा नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं।
पर्थ में ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पर्थ में सीधे टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा अभ्यास मैच में हिस्सा लेंगे। पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी और फिर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा जो डे-नाइट होगा। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया अच्छी स्थिति में नजर आ रही है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 200 से ज्यादा की बढ़त ले चुकी थी।

— ???????⁴⁵ (@rushiii_12)