रोहित शर्मा और इशांत शर्मा अगले तीन-चार दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं। यही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट को अब तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है, जिसमें यह कहा गया है कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं। अगर ऐसा है तो टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की टिप्पणी का मतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने से चूक सकते हैं।
वर्तमान में रोहित (हैमस्ट्रिंग की चोट) और इशांत (रिब केज की चोट) रिहैब के लिए एनसीए में हैं। रविवार को रवि शास्त्री ने आगामी टेस्ट सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की भागीदारी पर आशंका व्यक्त की थी। शास्त्री ने कहा था, ‘अगर टेस्ट सीरीज में खेलना है तो आपको (रोहित और इशांत) अगले तीन से चार दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़नी होगी। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो ये (सीरीज में हिस्सा लेना) मुश्किल होगा।’ दरअसल, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद दोनों को 14 दिनों तक अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। अगर वे सोमवार को भारत से रवाना नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया-ए खिलाफ 6 से 8 दिसंबर के बीच होने वाले प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होना है, लेकिन यह चार टेस्ट मैचों की सीरीज है। रोहित और इशांत भले ही अगले 3-4 दिनों में ऑस्ट्रेलिया के फ्लाइट नहीं पकड़ पाएं, लेकिन दोनों बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले कहा था कि दोनों की फिटनेस पर नजर रखी जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से पहले दोनों पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। हालांकि अब मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा और इशांत दोनों ही टेस्ट सीरीज के लिए समय से फिट नहीं हो पाएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की फिटनेस को लेकर एनसीए में विशेषज्ञों की एक बैठक हुई है। इसमें पता चला है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट बहुत उत्साहजनक नहीं है। इसकी जानकारी सेलेक्टर्स (चयनकर्ताओं), टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई को दे दी गई है। एनसीए की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दोनों खिलाड़ी शायद ही टेस्ट सीरीज में खेल पाएं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक बयान भी जारी किया जा सकता है।