भारतीय टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा फिर वनडे क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में रोहित शर्मा मैदान पर उतरेंगे, लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ उनके बल्ले की नहीं बल्कि उनके नए लुक और फिटनेस की भी हो रही है। 38 वर्षीय रोहित शर्मा को 50 ओवर फॉर्मेट की कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब वह खुद को नए अंदाज में पेश कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और अब वह पहले से कहीं ज्यादा ‘दुबले और फिट’ नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने 17 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल में सुर्खियाँ बटोरी थीं।

तस्वीरें सामने आने के बाद फिटनेस पर उठे थे सवाल

टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच और रोहित के करीबी दोस्त अभिषेक नायर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में खुलासा किया कि यह बदलाव सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बाद शुरू हुआ था। अभिषेक नायर ने कहा, ‘रोहित के वजन को लेकर कई बातें हो रही थीं। एयरपोर्ट पर आई कुछ तस्वीरों के बाद लोगों ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए, इसलिए उन्होंने खुद को फिर से तैयार किया, ताकि वह ज्यादा स्वस्थ, तेज और फिट बन सकें।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को पर्थ में अपना पहला अभ्यास सत्र किया। नेट्स पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक साथ बल्लेबाजी करते देखा गया। इस दौरान रोहित की हेड कोच गौतम गंभीर से भी लंबी बातचीत हुई।

अभिषेक नायर का मानना है कि चाहे रोहित कप्तान हों या न हों, उनके खेलने का अंदाज वही रहेगा जो उन्हें टीम का भरोसेमंद खिलाड़ी बनाता है। अभिषेक नायर ने कहा, ‘कप्तान हों या नहीं, रोहित हमेशा टीम और अपने साथियों के लिए उसी समर्पण से खेलेंगे।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज वनडे शेड्यूल

वनडे मैचतारीखमैदानसमय (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे इंटरनेशनल19 अक्टूबर 2025पर्थ9:00 बजे से शुरू
दूसरा वनडे इंटरनेशनल23 अक्टूबर 2025एडिलेड9:00 बजे से शुरू
तीसरा वनडे इंटरनेशनल25 अक्टूबर 2025सिडनी9:00 बजे से शुरू