IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट मैच की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले साफ कर दिया कि एडिलेड में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ही निभाएंगे। रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में ये बात कही और अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर उन्होंने कहा कि वो मध्यक्रम में किसी नंबर पर खेलेंगे यानी ये साफ नहीं है कि वो 5वें या फिर छठे नंबर पर खेलने के लिए आएंगे।
वैसे रोहित शर्मा छठे नंबर पर आ सकते हैं क्योंकि तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगे जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर होंगे तो वहीं ऋषभ पंत 5वें नंबर पर अच्छा कर रहे हैं ऐसे में रोहित के लिए छठा नंबर ही दिख रहा है। हालांकि यहां पर शायद कुछ बदलाव हो कि पंत नीचे आ जाएं तो रोहित 5वें नंबर पर खेल सकते हैं। यानी उनका 5वें या फिर छठे नंबर पर खेलना तय है।
2172 दिन बाद टेस्ट में मध्यक्रम में खेलेंगे रोहित शर्मा
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में ही शुरुआत की थी और बाद में उन्हें बतौर ओपनर आजमाया गया और वो क्लिक कर गए और फिर वो टीम के लिए ओपनिंग करने लगे। रोहित के पास टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी का पूरा अनुभव है ऐसे में उन्हों कोई दिक्कत नहीं होगी। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा 2172 दिन के बाद फिर से किसी टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। रोहित ने भारतीय टीम के हित को देखते हुए ये फैसला किया है क्योंकि पर्थ में राहुल और यशस्वी ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी और पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन की साझेदारी भी की थी।
WTC में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन-शतक रोहित शर्मा के नाम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा पहली बार होगा जब रोहित शर्मा किसी मैच में ओपनिंग नहीं करेंगे वो भी तब जब इसमें उनका प्रदर्शन बतौर ओपनर शानदार रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक 2685 रन बनाए हैं। यही नहीं बतौर ओपनर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने कुल 9 शतक लगाए हैं।
इस बीच आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर शतक ठोक दिया और वो भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। अभिषेक की तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने मेघालय को 7 विकेट से हरा दिया।