भारतीय टीम को रविवार को हार मिली जिसके बाद खिलाड़ी बेहद निराश और दुखी दिखाई दिए। कोई कुछ बोलने की भी हालत में नहीं था। ऐसे में जब बात आई मीडिया के सवालों के जवाब देने की तो हेड कोच राहुल द्रविड़ खुद सामने आ गए। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और कोहली के आंसू दिखाए जा रहे हैं लेकिन राहुल द्रविड़ का दर्द उनके साथी ने समझा।

कुंबले ने राहुल द्रविड़ का दर्द समझा

टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने अपने साथी राहुल द्रविड़ का दर्द समझा। फैंस भले ही द्रविड़ की हिम्मत की तारीफ कर रहे थे लेकिन कुंबले ने बताया कि यह आसान नहीं था। उन्होंने इसपीएनक्रिकइंफो कहा, ‘द्रविड़ को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए देखना अच्छा लगता। उसने बहुत मेहनत की है।

टीम इंडिया का कोच होना आसान नहीं है। आप हमेशा सफर कर रहे होते हैं, आप पर सबका ध्यान होता है। मैं अभी नहीं जानता कि वह आगे के लिए क्या फैसला करेंगे। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह सुबह उठकर कैसा महसूस करता है।’ द्रविड़ और कुंबले ने लंबे समय तक एक साथ क्रिकेट खेला है।

अनिल कुंबले को कोहली-रोहित के लिए अफसोस

अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुख की बात है कि दोनों ट्रॉफी नहीं उठा पाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने हर मौके पर टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन किया। रोहित ने टीम को शुरुआत दी और विराट ने यह तय किया कि टीम वहां पहुंचे जहां उसे पहुंचना है।’

विराट कोहली की भी की तारीफ

विराट कोहली के 50वें वनडे शतक पर भी अनिल कुंबले न बयान दिया। उन्होंने कहा, ’50 वनडे शतक बनाना एक बड़ी बात है। लेकिन वर्ल्ड कप होना अलग बात है।’ विराट ने टूर्नामेंट के 11 मैचों में 765 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है।