IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जहां भारत की तरफ से युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने कमाल कर दिया और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया तो वहीं पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में चले आ रहे अपने रन के सूखे को खत्म किया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहद नाजुक वक्त पर बेहतरीन पारी खेलने का काम किया।

नितीश रेड्डी को मिलेंगे 25 लाख रुपये

नीतिश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में शतकीय पारी खेलकर महफिल लूट ली और हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। नीतिश के लिए शतक लगाया कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन उन्होंने किस परिस्थिति में ये शतक लगाया ये सबसे बड़ी बात थी।

नितीश की इस शतकीय पारी का महत्व हर कोई बखूबी समझता है कि उन्होंने किस तरह से भारत को भयावह परिस्थिति से निकालने का काम किया। उनकी ये पारी ऐतिहासिक रही और हमेशा इसका जिक्र किया जाता रहे। 21 साल के नीतिश ने सिखाया कि अगर धैर्य रखा जाए तो कुछ भी किया जा सकता है। नितीश की इस बेहतरीन पारी के बाद आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके लिए 25 लाख रुपये कैश प्राइज का ऐलान किया है।

बाबर आजम ने 733 दिन के बाद लगाया अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बाबर आजम ने जो अर्धशतकीय पारी खेली वो टीम के लिए काफी अहम रही। हालांकि इस टेस्ट में पाकिस्तान की स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन बाबर आजम ने विषम स्थिति में टीम के लिए अपना योगदान दिया और 50 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम ने 733 दिन के बाद अर्धशतक लगाया और अपने रन के सूखे को खत्म गिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 237 रन बनाए और इसमें बाबर का भी बड़ा योगदान रहा। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में 147 रन की बढ़त हासिल की और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का टारगेट दिया।

इस बीच आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में नितीश रेड्डी ने शानदार शतक लगाया और वो 8वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने साथ ही उन्होंने सचिन, कोहली, पुजारा, रहाणे, केएल राहुल जैसे दिग्गजों की भी बराबरी कर ली।