IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेलना है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ी चेतावनी दे दी है। लियोन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास ना सिर्फ विराट कोहली को रोकने की योजना है बल्कि उनकी टीम के पास इस टेस्ट सीरीज में हर भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की रणनीति है।
हर भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ हमारे पास है योजना
लियोन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पूरी ताकत के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी यूनिट के खिलाफ खेलना होगा जिसमें कुछ सुपरस्टार भी शामिल हैं। नाथन लियोन ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सिर्फ विराट कोहली ही नहीं हमारे पास सभी भारतीय बल्लोबाजों के लिए योजनाएं हैं। भारत सुपरस्टार बल्लेबाजों से भरी टीम है जो रोमांचक है। यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम इसके लिए उत्सुक हैं। हम इस टीम के खिलाफ कुछ और भी योजनाएं बनाएंगे और 22 नवंबर से काम पर लग जाएंगे।
भारत के खिलाफ 27 टेस्ट में 121 विकेट ले चुके हैं लियोन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक लियोन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ शानदार माहौल में खेलने की चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि समर्थन ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होगा। यह बहुत शोरगुल वाला होगा और माहौल बहुत बढ़िया होगा। हम जानते हैं कि भारत क्या लेकर आएगा और इसलिए यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी। लियोन को भारत के खिलाफ गेंदबाजी करना बहुत पसंद है और उन्होंने टीम इंडिया के विरुद्ध अब तक 27 टेस्ट मैचों में 121 विकेट लिए हैं जिसमें नौ बार पांच विकेट और दो बार 10 विकेट शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में लियोन के नाम 67 टेस्ट मैचों में 259 विकेट दर्ज हैं।