IND vs AUS: रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट मैच से एक दिन पहले साफ कर दिया कि वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। अब वो किस क्रम पर खेलेंगे ये साफ नहीं है, लेकिन रोहित शर्मा के इस ऐलान के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बताया कि रोहित शर्मा के लिए कौन सा नंबर अब बल्लेबाजी के लिए सही रहेगा। इरफान का मानना है कि 6 दिसंबर से शुरू हो रहे एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के लिए नंबर 3 सबसे बेस्ट पोजीशन होगा और इस क्रम पर वो सहज रहेंगे।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रोहित शर्मा की बल्लेबाजी साथ ही उनके अनुभव के बारे में बात की और उस पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट के जरिए रोहित की मैदान पर वापसी होगी और देवदत्त पडीक्कल के साथ उनकी सीधी अदला-बदली होगी जबकि ध्रुव जुरैल की जगह शुभमन गिल को टीम में होना चाहिए। वहीं केएल राहुल की बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर काफी बातें हो रही थी, लेकिन उन्हें यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करना चाहिए।

रोहित शर्मा के लिए नंबर 3 सबसे परफेक्ट

इरफान पठान ने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने अलग-अलग नंबरों पर बल्लेबाजी की है और वो काफी अच्छी तरह से एडजस्ट हो जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी और राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और इसकी वजह से आप इसे शायद नहीं बदलना चाहेंगे। पर्थ टेस्ट मैच में जीत के बाद अब रोहित और शुभमन गिल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे और केएल राहुल व यशस्वी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इरफान पठान का मानना है कि तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन ऐसा होता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी क्योंकि प्रैक्टिस मैच में भी रोहित ने खुद को चौथे नंबर पर प्रमोट किया था। शुभमन गिल भारत के लिए लगातार तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं और ऐसा लगता नहीं है कि उनके क्रम के साथ कोई छेड़छाड़ होगी क्योंकि अगर रोहित तीसरे नंबर पर खेलते हैं तो फिर गिल को छठे नंबर पर जाना होगा और ये नंबर शायद ही उन्हें सूट करे। जबकि दूसरी तरफ रोहित छठे नंबर पर खेल चुके हैं और उन्हें इस क्रम में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

इस बीच आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर शतक ठोक दिया और वो भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। अभिषेक की तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने मेघालय को 7 विकेट से हरा दिया।