बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में केएल राहुल को शुभमन गिल पर तवज्जो दी गई। वह टीम इंडिया की पहली पारी में 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिर उनपर निशाना साधा गया। टीम इंडिया की दूसरी पारी आई ही नहीं। अब इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल को मौका दिया जाना चाहिए या नहीं। सवाल यह है कि क्या टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का ऐसा प्रदर्शन रहा है कि टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया जाए?

शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने अबतक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 736 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट करियर का पहला शतक 12वें टेस्ट में लगाया था। टीम इंडिया दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर गई थी। इसी दौरान उन्होंने शतक लगाया था। वहीं केएल राहुल ने शुभमन गिल के डेब्यू के बाद से 10 टेस्ट खेले हैं और 2 शतक जड़ा है। हालांकि, हालिया फॉर्म की बात करें तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है। पिछले 5 टेस्ट में उन्होंने 157 रन बनाए हैं और सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है।

केएल राहुल और शुभमन गिल का 2022 में प्रदर्शन

भले ही शुभमन गिल के बेहतरीन फॉर्म में होने की बात कही जा रही हो, लेकिन साल 2022 के आंकड़ों पर गौर करे तो दोनों के प्रदर्शन में कुछ खास फर्क नहीं है। केएल राहुल ने 17.12 के औसत से 4 मैच में 137 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 3 मैच में 29.66 के औसत से 178 रन बनाए। राहुल ने एक अर्धशतक जड़ा तो गिल ने एक शतक।

केएल राहुल और शुभमन गिल का प्रदर्शन

केएल राहुल ने 2021 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 5 टेस्ट में 46.10 के औसत से 461 रन बनाए थे। इस दौरान 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। केएल राहुल ने दोनों शतक विदेश में ठोके थे। एक इंग्लैंड तो दूसरा साउथ अफ्रीका में। वहीं शुभमन गिल ने 2021 में 9 टेस्ट खेले और 29.87 के औसत से 478 रन बनाए। इस दौरान 4 अर्धशतक जड़ा। टेस्ट करियर की बात करें तो केएल राहुल ने 46 टेस्ट में 34.07 के औसत 2624 रन बनाए हैं। इस दौरान 7 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं शुभमन गिल ने 13 मैच में 32 के औसत से 736 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं।