IND vs AUS: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा कुछ दिन पहले ही दूसरे बच्चे के पिता बने थे और उन्होंने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि वो कुछ दिन और अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। अब रोहित शर्मा के नहीं होने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे जो उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।
2 साल 4 महीने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे बुमराह
बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं और रोहित के नहीं होने पर अब पर्थ टेस्ट मैच में उन पर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी। बुमराह के पास टेस्ट में ये दूसरा मौका होगा जब वो टीम इंडिया को लीड करते हुए नजर आएंगे। बुमराह ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी पहली बार साल साल 2022 जुलाई में की थी जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में बुमराह को टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था और अब 2 साल 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद उन्हें फिर से टीम को लीड करने का मौका मिलेगा।
बतौर कप्तान पहले मैच में फ्लॉप रहे थे बुमराह
बुमराह ने जब पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी की थी तो वो उस मुकाबले में कप्तान के रूप में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए थे। उनकी कप्तानी में भारत के इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में 7 विकेट से हार मिली थी। अब बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की कप्तानी करनी है जो उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। एक तो भारतीय टीम में कुछ स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे तो वहीं बुमराह के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है और वो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार कप्तानी करने जा रहे हैं।
बुमराह के लिए चुनौती होगी कि वो किस तरह से रोहित व गिल जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं जिसे हाल ही में घर में न्यूजीलैंड के हाथों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली थी। भारत के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है और यहां एक भी मैच गंवाने का असर टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के दावें पर असर डाल सकता है। अब देखना ये होगा कि बुमराह किस तरह से अपने खिलाड़ियों से प्रदर्शन कराते हैं साथ ही टीम को किस तरह से जीत दिलाते हैं। हालांकि बुमराह को अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली के टीम में होने का फायदा मिल सकता है जिनके पास कप्तानी का खासा अनुभव है।