IND vs AUS: विराट कोहली व अन्य कई भारतीय बल्लेबाजों के लिए इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी निराश करने वाला रहा। कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में एक शतक लगाया और फिर वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। एक शतकीय पारी के बाद वो अर्धशतक लगाने के लिए तरसते रहे और अन्य मैचों में सिर्फ 90 रन बनाए। कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में 23.75 की औसत के साथ 190 रन बनाए।
कोहली के इस तरह से फेल होने के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि कोहली और अन्य बल्लेबाज इस दौरे पर फेल रहे क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलते हैं। पठान ने ये भी सवाल उठाया कि क्या इस खराब प्रदर्शन के बाद भी वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह है।
कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि कई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिला था, लेकिन वे नहीं खेले। ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि संस्कृति बदल गई है। हमें संस्कृति को बदलना होगा। हमें एक टीम के रूप में भारतीय क्रिकेट के लिए चीजों को बेहतर बनाना होगा। मुझे बताएं विराट कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था? ऐसा कब हुआ था? यहां तक कि महान सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी खेली, तब भी जब उनकी जरूरत नहीं थी और वो भी केवल इसलिए क्योंकि वह पिच पर इतना समय यानी चार या पांच दिन बिताना चाहते थे।
पिछले कुछ साल में लाल गेंद के प्रारूप में विराट कोहली का प्रदर्शन गिरता चला गया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2019 से अब तक केवल तीन शतक ही लगाए हैं। टेस्ट में उनके गिरते प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 में उनका टेस्ट औसत 54.97 था, लेकिन अब 2025 में ये 46.85 हो गया है। इरफान पठान ने विराट कोहली पर एक ही गलती बार-बार करने का भी आरोप लगाया।
कोहली की जगह किसी युवा को देना चाहिए मौका
उन्होंने आगे कहा कि 2024 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट में पहली पारी में उनका औसत 15 का है जबकि पिछले 5 साल में उनका औसत 30 का भी नहीं है। क्या अब कोहली टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार हैं। कोहली के बजाए अब टीम इंडिया को किसी युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहिए और उसे तैयार होने के लिए कहें। वो भी आपको 25-30 का औसत देगा और ये टीम के बारे में है ना कि किसी व्यक्ति के बारे में।
पठान ने कहा कि जब हम विराट कोहली की बात करते हैं, तो उन्होंने भारत के लिए बहुत कुछ किया है और कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन आप बार-बार एक ही गलती से आउट हो रहे हैं। आप दो गलतियों के बीच अंतर नहीं बना रहे हैं। आप तकनीकी गलती को ठीक करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। सनी सर मैदान में हैं तो आप उनसे बात कर सकते हैं और किसी और से भी बात कर सकते हैं। इसमें कितना समय लगता है।
