भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच रविवार (28 नवंबर) को सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। वह मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने उतरेगी।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस को टीम से बाहर कर दिया है। उनके स्थान पर मोइसेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, टीम इंडिया ने एक भी बदलाव नहीं किया। ऐसा माना जा रहा था कि नवदीप सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नश लबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मोइसेस हेनरिक्स, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी।

Live Blog

08:49 (IST)29 Nov 2020
भारतीय टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस को टीम से बाहर कर दिया है। उनके स्थान पर मोइसेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, टीम इंडिया ने एक भी बदलाव नहीं किया। ऐसा माना जा रहा था कि नवदीप सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

18:13 (IST)28 Nov 2020
कहां होगा मैच का लाइव प्रसारण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का लाइव टेलिकास्ट Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 3, DD Sports और DD National पर होगा। जियो और एयरटेल के ग्राहक मैच को एयरटेल स्ट्रीम और जियो टीवी पर फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा Sony LIV ऐप पर भी मैच का प्रसारण होगा। आप ताजा अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।

18:00 (IST)28 Nov 2020
ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम बेहतरीन फॉर्म में

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जबर्दस्त फार्म में हैं, जिससे जसप्रीत बुमराह और बाकी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए। तीनों बल्लेबाज इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम करना चाहेंगे।

17:30 (IST)28 Nov 2020
भारत को खली थी छठे गेंदबाज की कमी

भारत को पहले मैच में 66 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिये चिंता का सबब है। हार्दिक पंड्या ने 76 गेंद में 90 रन बनाए, लेकिन 2017 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल की तरह सिर्फ एक शानदार पारी से मैच नहीं जीता जा सकता। पंड्या ने खुद स्वीकार किया है कि वह फिलहाल गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं और टी20 विश्व कप से पहले गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की कमी खली थी।

17:05 (IST)28 Nov 2020
टीम इंडिया को करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच 29 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। पहले मैच में लय पाने के लिये जूझते रहे भारतीय गेंदबाजों को बिना समय गंवाए अपनी गलतियों में सुधार करके आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए रविवार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया पहले मैच में बुरी तरह हार गई थी। उसे ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।