IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में यानी सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान हिटमैन ने इस टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। रोहित इस टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म में चल रहे थे और किसी भी मैच में क्लिक नहीं कर पाए। बेशक रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म की वजह से ये फैसला लिया हो, लेकिन जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की हो तो वो इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित अभी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था और उन्होंने भारत के लिए जमकर रन बनाए हैं। रोहित ने WTC में भारत के लिए अब तक 69 पारियों में सबसे ज्यादा 2716 रन बनाए हैं और शीर्ष पर मौजूद हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 77 पारियों में 2594 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं।
WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं जिन्होंने अब तक 58 पारियों में 2151 रन बनाए हैं जबकि चौथे स्थान पर मौजूद शुभमन गिल ने अब तक 57 पारियों में 1860 रन बनाए हैं। लिस्ट में 5वें नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं और ये हैरान करने वाला भी है। जडेजा ने अब तक खेले 56 पारियों में 1846 रन बनाए हैं जबकि छठे स्थान पर 62 पारियों में 1769 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं।
भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं। यशस्वी ने अब तक WTC में खेले 34 पारियों में 1766 रन बनाए हैं जबकि उनके बाद यानी 8वें नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं। रहाणे ने WTC में खेले 49 पारियों में 1589 रन बनाए हैं जबकि 9वे स्थान पर केएल राहुल हैं। राहुल ने WTC में अब तक खेले 43 पारियों में 1335 रन बनाए हैं।
WTC में भारत के लिए सर्वाधिक रन
2716 रन – रोहित शर्मा (69 पारी)
2594 रन – विराट कोहली (77 पारी)
2151 रन – ऋषभ पंत (58 पारी)
1860 रन – शुभमन गिल (57 पारी)
1846 रन – रविंद्र जडेजा (56 पारियाँ)
1769 रन – चेतेश्वर पुजारा (62 पारी)
1766 रन – यशस्वी जायसवाल (34 पारी)
1589 रन – अजिंक्य रहाणे (49 पारी)
1335 रन – केएल राहुल (43 पारी)