ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त शानदार लय में हैं। वह इस वक्त सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने इसी सीरीज में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी बनाया है और अब उनकी नजर विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर टिकी हैं। गायकवाड़ के पास यह मौका रविवार को होने वाले आखिरी टी20 में होगा।

कोहली के रिकॉर्ड को ब्रेक करेंगे गायकवाड़?

दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। यह रिकॉर्ड अभी विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने 2021 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I श्रृंखला में 231 रन बनाए थे। कोहली ने उस सीरीज में 115.50 की लाजवाब औसत से यह रन बनाए थे। उन्होंने उस सीरीज में 3 हाफ सेंचुरी लगाई थी।

19 रन दूर हैं ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ कोहली के इस रिकॉर्ड के काफी करीब हैं। गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अभी तक 4 मैचों के अंदर 71.00 की औसत से 213 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 फिफ्टी लगाई है। कोहली के रिकॉर्ड को ब्रेक करने से गायकवाड़ बस 19 रन दूर हैं। किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं। राहुल ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 224 रन बनाए थे।

सीरीज में भारत के पास है अजेय बढ़त

बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है। भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की थी। इस सीरीज में गायकवाड़ के अलावा रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल भी शानदार लय में दिखे हैं।