IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी तब उन्होंने निराश कर दिया। दवाब की स्थिति में जडेजा ने ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और वो 51 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा को कंगारू स्पिनर नाथन लियोन ने पगबाधा आउट कर दिया। जडेजा स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए थे।

स्पिनर की गेंद पर जडेजा के आउट होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि रवींद्र जडेजा को स्पिन के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के तरीके में सुधार करने की जरूरत है। मैच के तीसरे दिन उम्मीद की जा रही थी कि जडेजा बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मांजरेकर ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ आत्मविश्वास दिखाने के बावजूद जडेजा लियोन के खिलाफ कैसे परेशानी में दिखे।

स्पिन के खिलाफ जडेजा को अभ्यास करने की जरूरत

मांजरेकर ने जडेजा के बारे में कहा किउन्होंने तेज गेंदबाजों को खूब खेला और उन्हें बहुत अच्छे से खेला। उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ जरा सी भी गलती नहीं की। हालांकि, जब नाथन लियोन आए तो उन्हें ऑफ-स्पिन की उम्मीद थी कि गेंद टर्न होगी। उनका बल्ला ऑफ-स्पिन के लिए आया और गेंद बिल्कुल भी टर्न नहीं हो रही थी इसलिए उन्होंने इसी मानसिकता के साथ खेला। स्पिन को सही तरीसे के नहीं समझ पाने की वजह से उन्होंने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जडेजा को स्पिन के खिलाफ थोड़ा और अभ्यास करने की जरूरत है, क्योंकि वह सीम के खिलाफ बिल्कुल सहज दिख रहे हैं। वह पहले स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छा खेलते थे, लेकिन ऐसा होता है कि जब आप विदेश में खेलते हैं, तो आप तेज गेंदबाजी को अच्छी तरह से खेलना शुरू कर देते हैं और आपका ध्यान स्पिन से थोड़ा हट जाता है। अगर केवल तेज गेंदबाज होते तो जडेजा बड़ी पारी खेल सकते थे।

इस बीच आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में नीतिश रेड्डी ने शानदार शतक लगाया और वो 8वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने साथ ही उन्होंने सचिन, कोहली, पुजारा, रहाणे, केएल राहुल जैसे दिग्गजों की भी बराबरी कर ली।