IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मैच दर मैच लगातार फेल होते जा रहे हैं और भारतीय टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं हो पा रहा है। मेलबर्न टेस्ट मैच में भी भारत की स्थिति काफी खराब है ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से खराब फॉर्म के कारण जल्द ही टेस्ट क्रिकेट के संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर जल्दी ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ टेस्ट प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर कड़ी चर्चा कर सकते हैं। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस समय मेलबर्न में हैं और टेस्ट क्रिकेट में रोहित के भविष्य को लेकर उनसे चर्चा कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भारत अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में विफल रहता है तो रोहित को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना होगा।

मार्क वॉ ने भी कहा- इस टेस्ट सीरीज के बाद खत्म हो जाएगा रोहित का टेस्ट करियर

रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच के बाद केएल राहुल को ओपनिंग स्लॉट दे दी थी और वो फिर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने लगे, लेकिन वो सहज नहीं थे। इसकी वजह से भारत को मेलबर्न टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को शीर्ष पर रखने के लिए नंबर 3 पर खेलने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा था और फिर केएल राहुल को तीसरे नंबर पर लाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ का भी मानना ​​है कि भारतीय कप्तान का टेस्ट करियर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद खत्म हो जाएगा।

मार्क वॉ के मुताबिक रोहित को अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए कुछ चमत्कारी पारी खेलनी होगी। वॉ ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा कि अगर रोहित शर्मा आखिरी तीन पारियों में कुछ नहीं कर पाते, मुझे लगता है कि उनका करियर निश्चित रूप से खत्म हो सकता है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि अगर रोहित शर्मा चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाते हैं तो वो इस टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं।

इस बीच आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली और कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। यशस्वी पहली पारी में रन आउट हो गए और अपने शतक से 18 रन से चूक गए।