IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 23 ओवर में 122 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। सिराज की इस तरह की गेंदबाजी के बाद भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा था कि सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि आप अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और इसकी वजह से हम आपको टीम से बाहर कर रहे हैं।

सिराज ने नीतिश का शतक पूरा करने में की मदद

जिस गावस्कर को सिराज पर इतना गुस्सा आया हुआ है उनके बारे में मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले नीतिश रेड्डी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शानदार बात लिखी और कहा कि मुझे भी सिराज भाई पर भरोसा है। भारत के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक के बाद मोहम्मद सिराज के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार पोस्ट लिखी। रेड्डी ने 28 दिसंबर को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपना पहला टेस्ट शतक जड़ते ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 105* (176) की शानदार पारी खेली और खेल के रुख को मोड़ दिया।

नीतिश रेड्डी ने पारी की शुरुआत से ही क्रीज पर खुद को शांत और संयमित रखा साथ ही इस टेस्ट मैच में भी अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखा। उन्होंने तेज गति से 99 रन बना लिए और अपने शतक के करीब पहुंचने में कोई झिझक नहीं दिखाई। हालांकि, भारतीय प्रशंसकों का दिल तब टूट गया था जब वाशिंगटन सुंदर (50) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दस गेंदों के भीतर आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 350/9 हो गया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर सिराज आए जो अच्छी बैटिंग के लिए नहीं जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने पैट कमिंस के ओवर की तीन गेंद फेस की और स्ट्राइक वापस नीतिश को दे दी।

स्ट्राइक पर आते ही नीतिश ने स्कॉट बोलैंड के खिलाफ लॉफ्टेड स्ट्रेट ड्राइव खेलकर अपना शतक पूरा किया और अपने इस उपलब्धि का जश्न मनाया। इसके बाद तीसरे दिन का खेल जल्दी ही समाप्त हो गया और फिर नीतिश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सिराज के बारे में एक मजेदार पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मुझे भी सिराज भाई पर विश्वास है। इस बीच नीतिश रेड्डी 21 साल 216 दिन की उम्र में शतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए। सचिन ने ये कमाल 18 साल 256 दिन की उम्र में किया था जबकि ऋषभ पंत ने ऐसा 21 साल 92 दिन की उम्र में किया था। रेड्डी के शतक की बदौलत भारत ने तीसरे दिन का खेल 358/9 पर समाप्त किया और ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है।

इस बीच आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में नीतिश रेड्डी ने शानदार शतक लगाया और वो 8वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने साथ ही उन्होंने सचिन, कोहली, पुजारा, रहाणे, केएल राहुल जैसे दिग्गजों की भी बराबरी कर ली।