India vs Australia 3rd Test Playing 11, Squad, Players List: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच के एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने मैच से पहले अपनी आखिरी एकादश घोषित की।

इस मैच से विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। नवदीप सैनी ने भी इसी मुकाबले से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। उन्होंने उमेश यादव का स्थान लिया।

भारतीय टीम से ओपनर मयंक अग्रवाल को बाहर किया गया है। वे पहले दोनों टेस्ट में अर्धशतक नहीं लगा सके थे। वहीं, शुभमन गिल ने मेलबर्न टेस्ट में उपयोगी पारी खेली थी। उनका पत्ता नहीं कटा है। रोहित शर्मा इस मैच से वापसी करेंगे। वे टीम के उपकप्तान भी हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

नवदीप सैनी की कहानी; सहवाग, गंभीर और कोहली को देखने गए तो गार्ड ने स्टेडियम के गेट से भगा दिया, जूते के लिए 200 रुपए में करते थे बॉलिंग

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, विल पुकोव्स्की, मार्नस लाबुशने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

IND vs AUS 3rd Test Live Score Update: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखिए

IND vs AUS 3rd Test Live Score Update: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखिए

पहले यह माना जा रहा था कि हनुमा विहारी को टीम से बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल में से किसी को फिट किया जाएगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बरकरार रखा है। जसप्रीत बुमराह के साथ इस मैच में मोहम्मद सिराज और सैनी तेज गेंदबाजी का आक्रामण संभालेंगे।

Live Blog

Highlights

    17:27 (IST)06 Jan 2021
    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और BCCI 5 खिलाड़ियों की जांच कर रहा

    रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ 1 जनवरी को मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे। वहां ये आउटडोर की जगह इनडोर सिटिंग में बैठे थे। एक फैन ने इन सभी का बिल चुकाया था और वीडियो भी बनाया था। इसी के बाद खिलाड़ियों पर कोरोना प्रोटोकॉल और बायो बबल से जुड़े नियम तोड़ने का आरोप लगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और BCCI इनके खिलाफ जांच कर रहा है। पांचों खिलाड़ी आइसोलेट किए गए थे। सिडनी पहुंचने से पहले इनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

    16:48 (IST)06 Jan 2021
    मौसम और पिच रिपोर्ट

    सिडनी में गुरुवार को बारिश की आशंका है। इसके बाद अगले 4 दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सिडनी की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। ब्रिस्बेन और पर्थ की पिच की तरह यहां तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस नहीं मिलेगा।

    16:20 (IST)06 Jan 2021
    तीन भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर

    टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रेग्युलर कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर हैं। ऐसे में टीम की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं।

    15:00 (IST)06 Jan 2021
    गेंदबाजी में अश्विन-जडेजा के साथ बुमराह पर दारोमदार

    भारतीय गेंदबाजी में शमी और उमेश के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। इन्होंने अपने दम पर ही टीम को दूसरा टेस्ट भी जिताया था। सीरीज में अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए हैं।

    13:44 (IST)06 Jan 2021
    पुजारा और हनुमा खराब फॉर्म से जूझ रहे

    मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों ने सीरीज में 2-2 टेस्ट खेले हैं। इसमें पुजारा ने 63 और विहारी ने 45 रन ही बनाए हैं। टीम की जीत के लिए इनका फॉर्म में आना जरूरी है।

    13:10 (IST)06 Jan 2021
    13:10 (IST)06 Jan 2021
    खराब फॉर्म की वजह से मयंक टीम से बाहर

    मयंक अग्रवाल पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 मैच की 9 पारियों में 147 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन का रहा है।